रोहतक: कोरोना ने त्योहारों पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना की वजह से बहुत कम संख्या में लोग दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए जा रहे हैं. हर साल रोहतक के आईटीआई ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने लिए जाते थे, लेकिन इस बार गिने चुने लोग ही रावण दहन देखने गए हैं.
कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आईटीआई ग्राउंड में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की जा रही है. मेले में पहुंचे लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण भीड़ से बचना जरूरी है. लोगों को उम्मीद है कि अगले साल तक कोरोना खत्म हो जाएगा और फिर से भारी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचेंगे.
प्रशासन की ओर से परंपरा को जारी रखने के लिए सिर्फ एक ही रावण पुतला लगाया गया है. वैसे हर साल इस ग्राउंड में तीन पुतले लगते थे. इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला नहीं लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:-सिरसा में किसानों ने फूंका उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला