रोहतक: जिले के सांपला कस्बे के रहने वाले शुभम पांचाल ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में परचम लहराकर परिवार का नाम रोशन किया है. शुभम और उसका परिवार काफी खुश हैं. कस्बे के रहने वाले लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. शुभम और उसका परिवार इस उपलब्धि पर काफी खुश है. शुभम अपनी इस उपलब्धि लिए परिवार का सहयोग और अपनी मेहनत का श्रय दे रहा है. अब वह भारतीय एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर सेवाएं देगा.
ये भी पढ़ें: रोहतक: फर्जी बैंक कर्मचारी बन लोगों को ठगता था ये गिरोह, ऐसे खुली पोल
आपको बता दें कि 6 सितंबर 2020 को एनडीए की परीक्षा हुई थी. जिसमें सांपला के रहने वाले शुभम पांचाल ने भी परीक्षा दी. जब परीक्षा का परिणाम आया तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा. उसने इस परीक्षा में 332वां रैंक हासिल किया है. अब शुभम एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं देकर देश की सेवा करेगा. शुभम की इस उपलब्धि पर जहां परिवार वाले मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं, वहीं आसपास के लोगों का भी बधाई देने के लिए घर पर तांता लगा हुआ है.
शुभम के ताऊ राजेंद्र और ताई सुनीता का कहना है कि शुभम पढ़ाई में हमेशा से ही अच्छा रहा है और उसका लक्ष्य भी भारतीय सेना में जाना ही था. जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और परिवार की ओर से हर संभव सहयोग मिला है. आज वे काफी खुश है कि बेटे ने पूरे परिवार का ही नहीं गांव का नाम रोशन किया. जो भी दिक्कत हुई शुभम ने उन्हें बताई. उन सभी दिक्कतों को परिवार ने मिलकर ठीक किया और उसकी मेहनत में परिवार ने पूरा सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें: सीएम और सोनाली फोगाट पर विवादित टिप्पणी करने वाले युवक पर FIR, जाट आंदोलन में भी भड़काई थी हिंसा