ETV Bharat / state

रोहतक: सरेआम मर्डर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुकानदार ने चाकू मारकर की थी ग्राहक की हत्या

रोहतक में बीते मंगलवार दुकानदार द्वारा एक ग्राहक की हत्या किए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दुकानदार ने दिनदहाड़े अभिषेक नाम के शख्स की हत्या कर दी.

Murder in Rohtak
रोहतक: सरेआम मर्डर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुकानदार ने चाकू मारकर की थी ग्राहक की हत्या
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 1:39 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को हुई एक शख्स की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मृतक अभिषेक दुकान पर गया हुआ था. इसी दौरान दो युवक अभिषेक के साथ झगड़ा करने लगते हैं. पहले जमकर हाथापाई होती है. हालांकि वहां मौजूद एक बुजुर्ग बीच-बचाव भी करता हुआ नजर आता है लेकिन झगड़ा बढ़ने के बाद दुकानदार अभिषेक को चाकू घोंप देता है. जिसके बाद अभिषेक जमीन पर जा गिरता है. वहीं इसके बाद अभिषेक को इलाज के लिए आटो को रुकवाते भी दिखाई दे रहे हैं.


क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि बाबरा मोहल्ला के रहने वाला 42 साल अभिषेक उर्फ मिंटू मंगलवार सुबह पास में ही एक दुकान में सामान लेने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसका दुकानदार सोनू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो जाती है. इस झगड़े में आरोपी सोनू का भाई हिमांशु भी अभिषेक के साथ मार पिटाई करनी शुरू कर देता है. इसी बीच सोनू दुकान से चाकू निकाल कर लाता है और ताबड़तोड़ तरीके से अभिषेक के सीने में घोंप देता है. चाकू के वार से जब अभिषेक बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है. विवाद की सूचना मिलने पर अभिषेक की मां कृष्णा भी मौके पर पहुंची. बेटे को खून से लथपथ देखकर अभिषेक की मां बेसुध हो गई.

रोहतक: सरेआम मर्डर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुकानदार ने चाकू मारकर की थी ग्राहक की हत्या

अभिषेक को पीजीआई ले जाते हैं आरोपी- वारदात के बाद दोनों आरोपी उसे रोहतक पीजीआई भी लेकर जाते हैं लेकिन वहां उसकी मौत हो जाती है. डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद से ही दोनो आरोपी फरार हैं. बाद में मृतक के परिजन पीजीआईएमएस पहुंचे. सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम आई.

अभिषेक के परिवार में छाया मातम- मृतक के भाई विकास यादव ने बताया कि अभिषेक उर्फ मिंटू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. यहां तक कि वह सभी के साथ मिलजुलकर रहता था लेकिन इस घटना के कारण परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी.

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को हुई एक शख्स की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मृतक अभिषेक दुकान पर गया हुआ था. इसी दौरान दो युवक अभिषेक के साथ झगड़ा करने लगते हैं. पहले जमकर हाथापाई होती है. हालांकि वहां मौजूद एक बुजुर्ग बीच-बचाव भी करता हुआ नजर आता है लेकिन झगड़ा बढ़ने के बाद दुकानदार अभिषेक को चाकू घोंप देता है. जिसके बाद अभिषेक जमीन पर जा गिरता है. वहीं इसके बाद अभिषेक को इलाज के लिए आटो को रुकवाते भी दिखाई दे रहे हैं.


क्या है पूरा मामला- गौरतलब है कि बाबरा मोहल्ला के रहने वाला 42 साल अभिषेक उर्फ मिंटू मंगलवार सुबह पास में ही एक दुकान में सामान लेने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान उसका दुकानदार सोनू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो जाती है. इस झगड़े में आरोपी सोनू का भाई हिमांशु भी अभिषेक के साथ मार पिटाई करनी शुरू कर देता है. इसी बीच सोनू दुकान से चाकू निकाल कर लाता है और ताबड़तोड़ तरीके से अभिषेक के सीने में घोंप देता है. चाकू के वार से जब अभिषेक बुरी तरह से लहूलुहान हो जाता है. विवाद की सूचना मिलने पर अभिषेक की मां कृष्णा भी मौके पर पहुंची. बेटे को खून से लथपथ देखकर अभिषेक की मां बेसुध हो गई.

रोहतक: सरेआम मर्डर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दुकानदार ने चाकू मारकर की थी ग्राहक की हत्या

अभिषेक को पीजीआई ले जाते हैं आरोपी- वारदात के बाद दोनों आरोपी उसे रोहतक पीजीआई भी लेकर जाते हैं लेकिन वहां उसकी मौत हो जाती है. डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जाता है. इसके बाद से ही दोनो आरोपी फरार हैं. बाद में मृतक के परिजन पीजीआईएमएस पहुंचे. सूचना मिलने पर सिटी पुलिस स्टेशन की टीम आई.

अभिषेक के परिवार में छाया मातम- मृतक के भाई विकास यादव ने बताया कि अभिषेक उर्फ मिंटू मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था. यहां तक कि वह सभी के साथ मिलजुलकर रहता था लेकिन इस घटना के कारण परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान पुलिस के हाथ एक फुटेज लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.