रोहतक: हाथरस गैंगरेप में परिजनों को बंधक बनाने को लेकर डीएम के खिलाफ हरियाणा में भी विरोध शुरू हो गया है. हरियाणा में कर्मचारियों ने योगी सरकार और हाथरस के डीएम के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की बात कही.
यहीं नहीं डीएम द्वारा परिजनों को बंधक बनाने के साथ साथ मीडिया की एंट्री पर बैन करने का गुस्सा भी कर्मचारियो में देखा गया. कर्मचारियो की मांग है कि हाथरस में लापरवाही करने वाले उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करें नहीं तो पूरा समाज सड़कों पर होगा.
बता दें कि हाथरस के डीएम की तानाशाही के खिलाफ यूपी में ही नही बल्कि हरियाणा में भी विरोध शुरू हो गया है. पीड़ित परिवार के साथ साथ पूरे गांव को बंधक बनाने को लेकर हरियाणा के कर्मचारी सड़कों पर उतर आए है. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि मामले में जल्द कार्रवाई करें नहीं तो पूरा समाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर होगा.
ये भी पढ़ें- 'लुकिंग लंदन, टॉकिंग टॉकियो' वाली बात कर रहीं प्रियंका गांधी- अनिल विज
हाथरस में 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप ओर बर्बता के बाद पूरे देश मे रोष है. सर्व कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान कर्मबीर सिवाच ने बताया कि पूरे हरियाणा में कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां के डीएम ने जिस तरह से पूरे गांव को बंधक बनाया है और मीडिया को 27 घंटे तक गांव के अंदर नहीं घुसने दिया जो ये साबित करता है की उच्च अधिकारियों ने मामले में लापरवाही की है.