ETV Bharat / state

2 किलो 535 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया साधु, पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया - रोहतक में चरस की तस्करी

रोहतक में चरस के साथ एक साधु को पकड़ा गया (sadhu arrested with charas in Rohtak) है. साधु को पकड़कर नारकोटिक्स की टीम ने कोर्ट में पेश किया और उसको तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

charas smuggling in rohtak
charas smuggling in rohtak
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 4:53 PM IST

रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की पकड़ में 2 किलो 535 ग्राम चरस के साथ आए बालंद डेरे के बाबा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशकर बाबा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान इस बाबा से पता किया जाएगा कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई किया जाना था. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक के इंचार्ज बर्लिन यादव ने शनिवार को पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस की.

बाबा को भी मीडिया कर्मियों के सामने प्रस्तुत किया. प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह बाबा डेरे में आने वाले साधुओं को ही यह चरस बेचता था, जो इसे आगे सप्लाई कर देते थे. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव जसनाथ डेरा का बाबा बजरंग नाथ नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है.

साथ ही यह जानकारी दी गई कि वह जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर के पास नशीले पदार्थ की खेप के साथ मौजूद है. सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बताई गई जगह पर पहुंची. वहां भगवा कपड़े पहने एक बाबा खड़ा हुआ था. पुलिस टीम को देखकर उस बाबा ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में बदमाशों ने की लाठी डंडों से युवक की पिटाई, गाड़ी छूने पर भड़क उठे थे दबंग

पूछताछ करने पर बाबा ने अपना परिचय बजरंग नाथ उर्फ सुनील के रूप में दिया. वह मूल रूप से हिसार जिले के ढंडेरी गांव का रहने वाला है और इस समय रोहतक के बालंद गांव में जसनाथ डेरा में रहता है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बजरंग नाथ के पास एक पॉलीथिन की थैली मिली, जिसे खोलकर चेक किया गया तो चरस बरामद हुई, जो वजन करने पर 2 किलो 535 ग्राम मिली.

रोहतक: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की पकड़ में 2 किलो 535 ग्राम चरस के साथ आए बालंद डेरे के बाबा को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशकर बाबा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान इस बाबा से पता किया जाएगा कि वह यह चरस कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई किया जाना था. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक के इंचार्ज बर्लिन यादव ने शनिवार को पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस की.

बाबा को भी मीडिया कर्मियों के सामने प्रस्तुत किया. प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह बाबा डेरे में आने वाले साधुओं को ही यह चरस बेचता था, जो इसे आगे सप्लाई कर देते थे. दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रोहतक के बालंद गांव जसनाथ डेरा का बाबा बजरंग नाथ नशीले पदार्थों की तस्करी का काम करता है.

साथ ही यह जानकारी दी गई कि वह जींद रेलवे फाटक फ्लाईओवर के पास नशीले पदार्थ की खेप के साथ मौजूद है. सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम बताई गई जगह पर पहुंची. वहां भगवा कपड़े पहने एक बाबा खड़ा हुआ था. पुलिस टीम को देखकर उस बाबा ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में बदमाशों ने की लाठी डंडों से युवक की पिटाई, गाड़ी छूने पर भड़क उठे थे दबंग

पूछताछ करने पर बाबा ने अपना परिचय बजरंग नाथ उर्फ सुनील के रूप में दिया. वह मूल रूप से हिसार जिले के ढंडेरी गांव का रहने वाला है और इस समय रोहतक के बालंद गांव में जसनाथ डेरा में रहता है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बजरंग नाथ के पास एक पॉलीथिन की थैली मिली, जिसे खोलकर चेक किया गया तो चरस बरामद हुई, जो वजन करने पर 2 किलो 535 ग्राम मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.