रोहतकः महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की हिंदी का पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस आने के चलते रद्द (rohtak mdu exam cancel) कर दिया गया है. एमडीयू के अंतर्गत आने वाले 160 काॅलेजों की छटे सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. जब छात्रों ने पेपर देखा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया क्योंकि पेपर ऑउट ऑफ सिलेबस था. छात्रों ने ड्यूटी दे रहे शिक्षकों को पेपर के बारे में बताया. शिक्षकों ने पूरे मामले की जानकारी परीक्षा सुपरवाइजर को दी.
जाट कॉलेज व नेकीराम कॉलेज में परीक्षा दे रहे विद्यार्थी तो विरोध (jat college rohtak) करने के लिए तुरंत एमडीयू पहुंच गए और खूब बवाल काटा. छात्रों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि इस तरह आउट ऑफ सिलेबस पेपर आना विद्यार्थियों की तैयारी पर प्रभाव डालता है. विरोध की सूचना मिलते ही एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. छात्रों से बातचीत कर सिंधू ने उनकी समस्या को समझा और फिर परीक्षा रद्द करने के आदेश दिए.
इस लापरवाही से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया और अब उन्हें फिर तैयारी कर दोबारा पेपर देना पड़ेगा. परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को समझाया और जल्द ही पेपर के लिए नई तारीख की घोषणा करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा की ऑउट ऑफ सिलेबस पेपर कैसे आया इसकी जांच की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल छात्र फिर से पेपर की तैयारी में जुट गए हैं.