रोहतक: खेलों की दुनिया में रोहतक का एक और सितारा चमका है. भारत की टेनिस टीम में रोहतक के खिलाड़ी का चयन हुआ है. रोहतक के बोहर गांव के 13 साल के वंश नांदल ने देश की टेनिस टीम में जगह बनाई है. इंडिया रैंक नंबर-2 में टेनिस का जूनियर खिलाड़ी मार्च में ऑस्ट्रेलिया जाएगा.
टेनिस टीम में रोहतक का वंश हुआ शामिल
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 28 मार्च से चार अप्रैल तक टूर्नामेंट होना है, जिसमे रोहतक के बेटे का भारतीय टीम में चयन हुआ है. इस चयन के बाद परिजनों ने खुशी जताई. बोहर गांव के किसान परिवार से अनिल नांदल का कहना है कि वंश पिछले सात साल से टेनिस खेल रहा है. इसमे ऑल इंडिया टेनिस रैंकिंग में अपनी मेहनत के दम पर नंबर-2 में जगह बनाई है.
छोटी उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था टेनिस
उन्होंने कहा छह साल की उम्र में लॉन टेनिस का रैकेट बेटे के हाथ मे थमा दिया था. पिता अनिल क कहना है कि वंश बचपन में बहुत शरारती था. उसकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए उसे किसी खेल से जोड़ने का प्रयास शुरू किया था.
यहां खेलेंगे अपना मैच
एआईटीए से ईमेल के जरिए वर्ल्ड जूनियर टेनिस कंपिटीशन के लिए चयन होने की जानकारी मिली थी. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होना है.
ये रही है वंश की उपलब्धि
खिलाड़ी वंश ने बताया की उसकी बहुत सी उपलब्धियां रही है. अंडर-12 में इंडिया नंबर-1 रहते हुए साउथ एशिया खेलों में काठमांडू में हुई थी. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद अंडर- 14 एसजीएफआई में स्टेट में गोल्ड मेडल जीता था. अंडर-14 में इंडिया नंबर-2 का मुकाम हासिल किया और अब देश की टेनिस टीम में जगह बनाई है. इंडिया रैंक नंबर-2 टेनिस का जूनियर खिलाड़ी मार्च में ऑस्ट्रेलिया जाएगा.
ये भी जाने- भिवानी: आरक्षण के मौलिक अधिकार को समाप्त करने के विरोध में दलित समाज का फूटा गुस्सा
28 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा मैच
उन्होंने कहा कि हमे पूरा विश्वास है कि अबकी बार गोल्ड मेडल जीतकर लाना है. वंश का कहना है कि देश के लिए खेलना ही मेरा सपना था, जो पूरा हो रहा है. इसके लिए 28 मार्च से चार अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मुकाबले के लिए जी जान से जुटा हुआ हूं. इसके बाद 13 से 19 मार्च तक रोड टू विंबलडन भी खेलना है.