ETV Bharat / state

हरियाणा के बेटे का भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन, ग्रामीणों ने किया स्वागत - rohtak youth selected in indian air force

रोहतक के समचाना गांव के बेटे विनीत मल्हान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर (rohtak youth in indian air force) के पद पर नियुक्त हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Vineet Malhan Flying Officer in Rohtak
समचाना के विनीत मल्हान बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:23 PM IST

रोहतक: समचाना गांव के बेटे विनीत मल्हान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर (rohtak youth in indian air force) के पद पर नियुक्त हुए हैं. हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी कर बुधवार को गांव पहुंचे विनीत (rohtak vineet malhan) का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया है. विनीत को निकटवर्ती गांव भैंसरू खुर्द से गाजे-बाजे के साथ खुली गाड़ी में बैठाकर गांव के ही नागदेव मंदिर तक घुमाया है.

विनीत मल्हान ने नागदेव मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दें कि विनीत को बचपन से अपने पिता की तरह ही एयरफोर्स (indian air force) में जाने का जूनून था. उनके पिता जगबीर सिंह भी वर्तमान में एयरफोर्स मे तैनात हैं. विनीत ने बताया कि उन्हें उनके माता पिता और दादा दादी से प्रेरणा मिली . उनकी प्रेरणा की वजह से ही आज वह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफीसर के पद पर तैनात हो पाए हैं.

समचाना के विनीत मल्हान बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

विनीत की सफलता को देखते हुए सारे गांव वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए गांवों के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़कर देश, प्रदेश और गांव का नाम रौशन करने के लिए उत्साहित किया है. गांव वालों का कहना है कि विनीत की सफलता सिर्फ उसकी सफलता (flying officer vineet malhan rohtak) नहीं बल्कि यह पूरा गांव का गौरव है और आज सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर विनीत को आशीर्वाद देने के लिए आए हुए हैं.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर विनीत ने ईश्वर का आशीर्वाद लेते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवारवालों को दिया, जिसमे उसने कहा कि उनके दादा दादी ने उनका पूरा सपोर्ट किया है और उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है. फिलहाल विनीत की खुशी और मेहनत का नतीजा आज पूरे गांव वाले उत्साहित होने के लिए प्रेरित कर रहा है.

रोहतक: समचाना गांव के बेटे विनीत मल्हान भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर (rohtak youth in indian air force) के पद पर नियुक्त हुए हैं. हैदराबाद से ट्रेनिंग पूरी कर बुधवार को गांव पहुंचे विनीत (rohtak vineet malhan) का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया है. विनीत को निकटवर्ती गांव भैंसरू खुर्द से गाजे-बाजे के साथ खुली गाड़ी में बैठाकर गांव के ही नागदेव मंदिर तक घुमाया है.

विनीत मल्हान ने नागदेव मंदिर में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दें कि विनीत को बचपन से अपने पिता की तरह ही एयरफोर्स (indian air force) में जाने का जूनून था. उनके पिता जगबीर सिंह भी वर्तमान में एयरफोर्स मे तैनात हैं. विनीत ने बताया कि उन्हें उनके माता पिता और दादा दादी से प्रेरणा मिली . उनकी प्रेरणा की वजह से ही आज वह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफीसर के पद पर तैनात हो पाए हैं.

समचाना के विनीत मल्हान बने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

विनीत की सफलता को देखते हुए सारे गांव वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए गांवों के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़कर देश, प्रदेश और गांव का नाम रौशन करने के लिए उत्साहित किया है. गांव वालों का कहना है कि विनीत की सफलता सिर्फ उसकी सफलता (flying officer vineet malhan rohtak) नहीं बल्कि यह पूरा गांव का गौरव है और आज सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर विनीत को आशीर्वाद देने के लिए आए हुए हैं.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर विनीत ने ईश्वर का आशीर्वाद लेते हुए अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवारवालों को दिया, जिसमे उसने कहा कि उनके दादा दादी ने उनका पूरा सपोर्ट किया है और उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है. फिलहाल विनीत की खुशी और मेहनत का नतीजा आज पूरे गांव वाले उत्साहित होने के लिए प्रेरित कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.