रोहतक: देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कई दिनों से लगातार कोरोना के मरीज आने से डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है. जिसके कारण हरियाणा कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने चिंता जताते हुए कहा कि संक्रमण की ये तीसरी लहर शुरू हो चुकी है. लोगों को इससे बचना होगा.
ये भी पढ़ें: जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा
'ऑक्सीजन व मेडिसिन के लिए सरकार को भेजा गया है लेटर'
डॉ. ध्रुव चौधरी ने कहा कि रोहतक पीजीआई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 500 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए रखे गए हैं और ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 सेंटर में घोषित कर दिया गया है. ऑक्सीजन व मेडिसिन के लिए सरकार को लेटर भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद पीजीआई प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, रादौर में पैरेंट्स ने बच्चों के लिए मांगी ऑनलाइन परीक्षाएं
'नॉर्थ हरियाणा के इलाकों में भी फैल रहा संक्रमण'
हरियाणा कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने चिंता जताते हुए कहा कि पिछले साल जब संक्रमण शुरू हुआ था. तब दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में ज्यादा संक्रमण के मरीज थे, लेकिन अबकी बार संक्रमण नॉर्थ हरियाणा के इलाकों से फैल रहा है. अब अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा मरीज आने की संभावना है. जिसके चलते पीजीआई ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
ट्रॉमा सेंटर को किया गया कोविड सेंटर में तब्दील
उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर को कोविड-19 के सेंटर में तब्दील कर दिया गया है और 500 बेड कोविड-19 मरीजो के लिए रखे गए हैं. ऑक्सीजन और मेडिसिन के लिए हरियाणा सरकार को लेटर लिख दिया है, लेकिन इससे बचने के लिए आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. क्योंकि जिस तरह से ये संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. उसको देखते हुए हेल्थ वर्करों को सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नाइट कर्फ्यू को लेकर जारी हुए नए आदेश, अब इतने बजे लगेगी बाहर निकलने पर पाबंदी
'हरियाणा सरकार करने वाली है IGIB से एमओयू साइन'
कोविड 19 प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश से 410 कोरोना मरीजों का डाटा तैयार कर आईसीएमआर को सैंपल भेजे गए हैं और जल्द ही हरियाणा सरकार केरला की तर्ज पर आईजीआईबी से एमओयू साइन करने वाली है. जिसके अच्छे नतीजे आने वाले हैं.