रोहतक: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. हिसार की टीम ने 1 टन गांजा पत्ती के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग सवा करोड़ बताई जा रही है. हालांकि कुछ आरोपी भागने में कामयाब रहे, पुलिस दावा कर रही है कि उनको भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर
एसटीएफ के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि है नशे की खेप उड़ीसा से एक ट्रक में भरकर हिसार लाई जा रही थी, जिसे एसटीएफ टीम ने झज्जर शहर के बाईपास पर बरामद किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
50 कट्टों में 1 टन गांजा पत्ती
एसटीएफ पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की हिसार यूनिट को एक गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से नशे की एक बहुत बड़ी खेप लाई जा रही है.
एसटीएफ टीम ने झज्जर बाईपास पर एक ट्रक को रोककर जांच की तो पाया कि ट्रक में पेंट के डिब्बों के बीच 50 कट्टों में 1 टन गांजा पत्ती भरी हुई थी. पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर तीन लोग भागने में कामयाब हो गए, जबकि सुरजीत नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, जो कि हिसार का रहने वाला है.
पढ़ें : एयर इंडिया के सौ फीसद विनिवेश को सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इसी तरह की बड़ी खेप ये पहले भी ला चुके हैं और ये खेप उड़ीसा से लाई जा रही थी. जिसे हिसार जिले में बेचना था. इस खेप की मार्केट में कीमत लगभग सवा करोड़ है. फिलहाल वे आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और जो भी इसमें शामिल है, उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.