ETV Bharat / state

Rohtak Sanjhi Utsav: रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का समापन, 200 से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा - हरियाणा लोक कला संघ रोहतक

Rohtak Sanjhi Utsav: रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. इस उत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चला. जिसमें अब तक के सभी आयोजनों से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लुप्त होती सांझी की कला के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Rohtak Sanjhi Utsav
रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2023, 7:35 PM IST

रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का समापन

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चले इस उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दरअसल, लुप्त होती सांझी की कला को बचाने और विस्तार करने के उद्देश्य से यह आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में कल से शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल, रोहतक के चार स्कूलों का चयन

इस उत्सव के माध्यम से हरियाणा की लोक पारंपरिक कला को दर्शाया गया. साथ ही सांझी विरासत व पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई. हरियाणा की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सांझी माता को समर्पित तथा अन्य लोक गीतों को प्रस्तुत किया.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
सांझी विरासत व पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी

इस उत्सव में महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवार पर सांझी बनाई जाती है. ग्रामीण क्षेत्र से लुप्त हो रही इस कला को संरक्षित करने के लिए ही कला एवं सांस्कृतिक विभाग ने सांझी उत्सव का आयोजन किया. इस उत्सव में भाग ले रही महिला कलाकार अर्चना सुहासिनी ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान लुप्त होती जा रही है. हरियाणा की पारंपरिक धार्मिक आस्था से संबंधित कला को संरक्षित करने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी आस्था के साथ ही कला भी जुड़ी हुई है. उसी का एक उदाहरण सांझी भी है. आज सांझी लुप्त होने के कगार पर खड़ी है.

Sanjhi Utsav Celebrated in Rohtak
रोहतक में सांझी की धूम

हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के अध्यक्ष रघुविंद्र मलिक ने हरियाणा की पारंपरिक बर्तन, उपकरण तथा विरासत वस्तुओं की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य प्रदेशों की आस्था से जुड़ी कला का विस्तार हो रहा है. वे चाहते हैं कि हरियाणा की पारंपरिक धार्मिक आस्था से जुड़ी सांझी का प्रचार-प्रसार भी अन्य राज्यों में हो. इसी को ध्यान में रखते हुए सांझी उत्सव का आयोजन किया गया.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
हरियाणा की कला और संस्कृति

आयोजनक रघुविंद्र मलिक ने बताया कि पहली बार इस तरह का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है. इसमें पहली बार ही 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. पहले काफी कम कलाकार अपनी रुचि दिखाते थे. लेकिन सरकार ने भी सांझी को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए हैं. जिसका असर प्रतिभागियों की संख्या से देखने को मिल रहा है.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
नवरात्रि पर महिलाएं दीवारों पर बनाती है सांझी

ये भी पढ़ें: Watch Video : पुणे में महालक्ष्मी देवी ने पहनीं 16 किलो सोने की साड़ी

रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव का समापन

रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में राज्य स्तरीय सांझी उत्सव और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चले इस उत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. दरअसल, लुप्त होती सांझी की कला को बचाने और विस्तार करने के उद्देश्य से यह आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में कल से शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल, रोहतक के चार स्कूलों का चयन

इस उत्सव के माध्यम से हरियाणा की लोक पारंपरिक कला को दर्शाया गया. साथ ही सांझी विरासत व पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई. हरियाणा की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सांझी माता को समर्पित तथा अन्य लोक गीतों को प्रस्तुत किया.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
सांझी विरासत व पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी

इस उत्सव में महिलाओं द्वारा नवरात्रों के दौरान दीवार पर सांझी बनाई जाती है. ग्रामीण क्षेत्र से लुप्त हो रही इस कला को संरक्षित करने के लिए ही कला एवं सांस्कृतिक विभाग ने सांझी उत्सव का आयोजन किया. इस उत्सव में भाग ले रही महिला कलाकार अर्चना सुहासिनी ने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा की पहचान लुप्त होती जा रही है. हरियाणा की पारंपरिक धार्मिक आस्था से संबंधित कला को संरक्षित करने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी आस्था के साथ ही कला भी जुड़ी हुई है. उसी का एक उदाहरण सांझी भी है. आज सांझी लुप्त होने के कगार पर खड़ी है.

Sanjhi Utsav Celebrated in Rohtak
रोहतक में सांझी की धूम

हरियाणा लोक कला संघ रोहतक के अध्यक्ष रघुविंद्र मलिक ने हरियाणा की पारंपरिक बर्तन, उपकरण तथा विरासत वस्तुओं की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य प्रदेशों की आस्था से जुड़ी कला का विस्तार हो रहा है. वे चाहते हैं कि हरियाणा की पारंपरिक धार्मिक आस्था से जुड़ी सांझी का प्रचार-प्रसार भी अन्य राज्यों में हो. इसी को ध्यान में रखते हुए सांझी उत्सव का आयोजन किया गया.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
हरियाणा की कला और संस्कृति

आयोजनक रघुविंद्र मलिक ने बताया कि पहली बार इस तरह का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया है. इसमें पहली बार ही 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. पहले काफी कम कलाकार अपनी रुचि दिखाते थे. लेकिन सरकार ने भी सांझी को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए हैं. जिसका असर प्रतिभागियों की संख्या से देखने को मिल रहा है.

Haryana State Level Sanjhi Utsav
नवरात्रि पर महिलाएं दीवारों पर बनाती है सांझी

ये भी पढ़ें: Watch Video : पुणे में महालक्ष्मी देवी ने पहनीं 16 किलो सोने की साड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.