रोहतक: जिला रोहतक में हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह लॉकडाउन में घर से बाहर निकल रहे लोगों को रागिनी गाकर समझा रहा है कि तुम लोग अपने घर की लक्ष्मण रेखा पार मत करो वरना कोरोना वायरस की चपेट में आ जाओगे. अपने घर के अंदर ही रहो. सब इंस्पेक्टर का गायिकी का अंदाज लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है.
जो लोग बाहर निकल भी रहे हैं वो सतपाल सिंह की बात मान रहे हैं और पूरे पुलिस प्रशासन की तारीफ भी कर रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक उपाय है जिसके लिए पुलिस कभी शक्ति , कभी नरमी , और अब गीत गाकर भी लोगों को आगाह कर रही है. कोरोना वार के यही है असली हीरो , जो लॉक डाउन में गीत गाकर कोरोना का ब्रेकडाउन करने में जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री की फ्लाइंग विंग में सेवारत हैं सेवा सिंह
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह आजकल मुख्यमंत्री हरियाणा की फ्लाइंग में सेवारत हैं जिन्हें शुरू से ही गाने बजाने का शौक है.हरियाणा के डीजीपी के आदेश पर सतपाल सिंह ने सड़कों पर कोरोना वार के खिलाफ रागिनी गाकर लड़ाई लड़नील शुरू कर दी है.
गायक सतपाल सिंह उन लापरवाह लोगों को गायन के माध्यम से जगाने का काम कर रहे हैं जो लॉक डाउन में बिना मतलब के घर से बाहर निकल रहे है. जब वह सड़क पर रागनी गाते हैं तो पुलिस वाले भी गदगद हो जाते हैं. डीजीपी हरियाणा को उनका अंदाज बेहद पसंद आया और सतपाल सिंह को सम्मानित कर दिया.
लॉक डाउन में रोड पर निकलने वाले लोगों को जब सतपाल सिंह हरियाणवी रागनी गाकर उनकी गलती का अहसास करवाते हैं तो लोग अपनी गलती मान कर घर में ही रहने का वादा करते हैं. रोहतक के लोगों को पुलिस का यह तरीका बेहद प्रभावित कर रहा है. लोगों का कहना है कि संकट की घड़ी में पुलिस असली हीरो है. हर नागरिक पुलिस के अथक प्रयासों कि दिल खोलकर तारीफ कर रहा है. जागरूकता और सुरक्षा की सुरीली अपील लोगों को जगाने का काम रही है.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने