ETV Bharat / state

रोहतक पुलिस ने शराब की 177 पेटियां की बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 7:09 PM IST

रोहतक पुलिस ने एक खाली प्लॉट से 107 और दूध सप्लाई वैन से 70 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Rohtak police recovered 177 cartoon of alcohol
Rohtak police recovered 177 cartoon of alcohol

रोहतक: अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस दी है. रोहतक शहर में दूध सप्लाई करने वाली वैन से 70 पेटी व एक खाली प्लॉट से 107 पेटी शराब बरामद की गई है.

शराब की अवैध तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब के कारोबारी महंगे दामों पर शराब बेचकर चांदी कूटना चाहते हैं.

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि ये लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का धंधा चल रहा था. जिसकी सूचना उन्हें मिली. मौके पर जाकर देखा तो एक प्लॉट में 107 पेटी शराब थी, जबकि दूध सप्लाई की वैन में 70 पेटी शराब बरामद की गई.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया है. वहीं हरियाणा सरकार ने इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले महंगे दामों पर शराब बेचने में जुटे हुए हैं.

रोहतक: अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस दी है. रोहतक शहर में दूध सप्लाई करने वाली वैन से 70 पेटी व एक खाली प्लॉट से 107 पेटी शराब बरामद की गई है.

शराब की अवैध तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी शराब के ठेके बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब के कारोबारी महंगे दामों पर शराब बेचकर चांदी कूटना चाहते हैं.

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि ये लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का धंधा चल रहा था. जिसकी सूचना उन्हें मिली. मौके पर जाकर देखा तो एक प्लॉट में 107 पेटी शराब थी, जबकि दूध सप्लाई की वैन में 70 पेटी शराब बरामद की गई.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 21 दिन का लॉकडाउन किया है. वहीं हरियाणा सरकार ने इस लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ऐसे में अवैध शराब का कारोबार करने वाले महंगे दामों पर शराब बेचने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.