रोहतक: हरियाणा के रोहतक शहर में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार को रोहतक पुलिस की 29 टीमों के 350 जवानों ने शहर में छापेमार कार्रवाई करते हुए करीब 34 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये की कीमत की नशे का खेप बरामद किया है. पुलिस की टीम ने 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है.
350 से अधिक जवानों ने की छापेमार कार्रवाई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के लिए 29 लोगों की पहचान की गई जो मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहे हैं. अभियान के तहत 29 टीमों का गठन किया गया. प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी (Gazetted officer) के अंतर्गत करीब 6 टीमों ने कार्य किया. छापेमारी में 350 से ज्यादा जवान शामिल रहे. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ, रुपये और अन्य सामान की बरामद किए हैं. इसके अलावा डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र कुमार ने चेतावनी दी है कि मादक पदार्थों का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Drugs seized in Gurugram: ड्रग्स के खिलाफ हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, 33 किलो नशीला पदार्थ बरामद
करीब 1 करोड़ रुपये के सामान बरामद: डीएसपी रविंद्र ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान 33,76,330 रुपये नकद, 2 किलो 47 ग्राम गांजा, 12 ग्राम 2 मिलीग्राम हेरोइन, 107 ग्राम अफीम, 473 ग्राम 115 मिलीग्राम सोने के आभूषण (कीमत करीब 28 लाख रुपये), 1 किलो 411 ग्राम 190 मिलीग्राम चांदी के आभूषण (कीमत करीब 1 लाख रुपये), 2 डायमंड के सेट, 1 कार, 4 मोटरसाइकिल, 4 स्कूटी, 1 इलेक्ट्रिक ऑटो, 2 लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 1 टैबलेट, 71 एटीएम कार्ड, 8 ब्लैंक एटीएम कार्ड, 2 डिजिटल कैमरा, 2 कार्ड स्वाइप मशीन बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि, बाजार में इस पूरे सामान की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.
पुलिस को नशे का अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ अलग-2 माध्यम से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. पुलिस ने सभी सूचनाओं को एकत्रित कर उन पर कार्य किया फिर उसके बाद नशे के अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ और सूचनाएं एकत्रित की गई. पुलिस को प्राप्त सूचनाओं और इनपुट के आधार पर ही सर्च अभियान चलाने का प्लान तैयार किया गया. जिसके तहत रविवार को सुबह करीब 5 बजे से पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई. छापेमारी में जिला पुलिस के 5 राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे हैं. - डॉ. रविंद्र कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई, 4 नाइजीरियन युवक और दो मणिपुर की महिला गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी