रोहतक: नशे पर रोक लगाने के लिए हरियाणा पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है. इस अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने बुधवार की रात शहर में नशे के आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई पुलिस कर्मियों पर ही भारी पड़ गई. पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. दरअसल नशे के खिलाफ इंदिरा कॉलोनी में लोगों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव कर दिया. जिसके चलते एक महिला एएसआई समेत तीन पुलिस जवान घायल हो गए.
खबर है कि रोहतक पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम बुधवार रात नशा तस्करों के छिकानों पर रेड करने निकली. रोहतक की इंदिरा कॉलोनी समेत तीन अलग अलग जगहों पर एंटी नारकोटिक्स की टीम रेड के लिए पहुंची. इसमें करतारपुर, गढ़ी मोहल्ला और खोखराकोट इलाका शामिल हैं. इंदिरा कॉलोनी में पुलिस ने छापा मारकर नशा तस्करी के आरोप में महिला को हिरासत में लिया. इस पर कॉलोनी के लोग विरोध करने लगे.
नारकोटिक्स टीम के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि महिला के परिवार के सदस्य उसके बचाने के लिए पुलिस का रास्ता रोकने लगे. इस दौरान पुलिस और उस परिवार के बीच कहासुनी भी हुई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई जारी रही. पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी ने नशा तस्करी के आरोप में एक युवक के भी हिरासत में ले लिया. जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.
जब भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें लाठी का डर दिखाते हुए वहां से दौड़ाने की कोशिश की. इसके कुछ देर बाद लोगों की भीड़ पुलिस चौकी के बाहर पहुंची और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की. जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने मुकाबला किया, लेकिन इस दौरान एएसआई सरिता, एएनसी टीम के एएचसी संजय और कांस्टेबल मनोज पत्थर लगने से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने चौकी में जाकर खुद को सुरक्षित किया और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया.
पुलिस की गाड़ियां आते देख भीड़ अंधेरे में गायब हो गई. जिसके बाद घायल पुलिस के जवानों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इंदिरा कॉलोनी चौकी प्रभारी नफे सिंह ने बताया कि रोहतक पुलिस ने नशा मुक्त अभियान चलाया हुआ है. उसी के तहत नारकोटिक्स विभाग की टीम ने तीन जगह को चिन्हित किया था. जिसके तहत पुलिस और नारकोटिक्स की टीम चिन्हित की हुई जगहों पर दबिश देने के लिए पहुंची.
इस दौरान इंदिरा कॉलोनी में महिला नशा बेचती मिली. महिला के पास से एक पुड़िया में सूखा नशा मिला. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. उस दौरान महिला के परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. उन्होंने महिला को छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी की. उनका कहना है कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.