रोहतक: महम विधानसभा से जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हरज्ञान ठेकेदार से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मोखरा गांव के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि और भी खुलासे हो सकें. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने पैसों के लालच में इस अपराध को अंजाम दिया था.
बता दें कि 19 दिसंबर की रात को जेजेपी नेता हरज्ञान ठेकेदार की कंपनी के केयर टेकर राकेश ने जब एक अखबार उठाया तो उसके पास एक चिट्ठी मिली, जिसमें हरज्ञान ठेकेदार से 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. चिट्ठी में लिखा हुआ था की पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस पूरे मामले की शिकायत बहु अकबरपुर थाना में दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और आखिर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: पुलिस ने नकली शराब के धंधे का किया भंडाफोड़, 1176 बोतल शराब सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार
इस संबंध में रोहतक डीएसपी गोरख पाल राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस मामले को 24 घंटे में सुलझा लिया गया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोखरा गांव के रहने वाले प्रदीप और सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने पैसों के लालच में रंगदारी की मांग की थी. फिलहाल दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी.