ETV Bharat / state

Nuh Braj Mandal Yatra: ब्रज मंडल यात्रा को लेकर रोहतक पुलिस की सख्त एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर खास नजर, एसपी बोले- शोभा यात्रा की नहीं है अनुमति - नूंह ब्रज मंडल यात्रा

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा (Nuh Braj Mandal Yatra) को देखते हुए रोहतक पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. 31 जुलाई को हुए बवाल को देखते हुए पुलिस ने अभी से ही सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है. रोहतक एसपी ने साफ कहा है कि नूंह प्रशासन ने ब्रज मंडल शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी है अनुमतिसोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

Rohtak Police Advisory on Nuh Braj Mandal
Rohtak Police Advisory on Nuh Braj Mandal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 8:52 PM IST

रोहतक: हिंदू संगठनों के नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा निकाले जाने को लेकर रोहतक पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एसपी हिमांशु गर्ग ने शनिवार को बताया कि नूंह प्रशासन ने यात्रा की अनुमति प्रदान नहीं की है. पिछली बार यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन पहले से ही इसको लेकर अलर्ट है.

रोहतक एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया समेत अन्य स्रोतों से सूचना प्राप्त हुई है कि रोहतक से भी कुछ व्यक्ति ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा मे हिस्सा लेने के लिए नूंह जा रहे हैं. यात्रा में शामिल होने के लिए जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस प्रशासन ने बातचीत की है और यात्रा में शामिल ना होने का अनुरोध किया है. ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा की अनुमति ना होने के कारण अगर कोई व्यक्ति जिला रोहतक से धार्मिक यात्रा में हिस्सा लेने के लिए जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें- नूंह में VHP 28 अगस्त को निकालेगी बृजमंडल यात्रा, सुरेंद्र जैन बोले-यात्रा के आकार पर प्रशासन से बात करेंगे

एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को लेकर किसी भी तरह की झूठी खबर ना फैलाए. धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट, धर्म-जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को फेसबुक, यू-ट्यूब, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड/अपलोड या शेयर बिल्कुल ना करें.

ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वा अन्य साधनों से निगरानी रखी जा रही है. भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल में हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. रोहतक पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना करेगी. हिमांशु गर्ग ने आमजन से अपील की है कि भ्रामक खबरों व अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आएं. कानून को अपने हाथ में ना लें. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें- ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा

रोहतक: हिंदू संगठनों के नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा निकाले जाने को लेकर रोहतक पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने इस मामले को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एसपी हिमांशु गर्ग ने शनिवार को बताया कि नूंह प्रशासन ने यात्रा की अनुमति प्रदान नहीं की है. पिछली बार यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन पहले से ही इसको लेकर अलर्ट है.

रोहतक एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया समेत अन्य स्रोतों से सूचना प्राप्त हुई है कि रोहतक से भी कुछ व्यक्ति ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा मे हिस्सा लेने के लिए नूंह जा रहे हैं. यात्रा में शामिल होने के लिए जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस प्रशासन ने बातचीत की है और यात्रा में शामिल ना होने का अनुरोध किया है. ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा की अनुमति ना होने के कारण अगर कोई व्यक्ति जिला रोहतक से धार्मिक यात्रा में हिस्सा लेने के लिए जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें- नूंह में VHP 28 अगस्त को निकालेगी बृजमंडल यात्रा, सुरेंद्र जैन बोले-यात्रा के आकार पर प्रशासन से बात करेंगे

एसपी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा को लेकर किसी भी तरह की झूठी खबर ना फैलाए. धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट, धर्म-जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोक शांति भंग करने वाली पोस्ट, फोटो या वीडियो को फेसबुक, यू-ट्यूब, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड/अपलोड या शेयर बिल्कुल ना करें.

ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वा अन्य साधनों से निगरानी रखी जा रही है. भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल में हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. रोहतक पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना करेगी. हिमांशु गर्ग ने आमजन से अपील की है कि भ्रामक खबरों व अफवाह फैलाने वालों के बहकावे में ना आएं. कानून को अपने हाथ में ना लें. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें- ब्रजमंडल यात्रा पर नूंह के डीसी बोले- प्रशासन ने नहीं दी परमिशन, बाहरी व्यक्ति को जिले की सीमा से ही लौटा दिया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.