रोहतक: कोरोना वायरस को लेकर जहां शहर के शहर लोकडाउन हो रहे है वहीं पूरे जिले की सफाई का जिम्मा लिए कर्मचारियों को निगम की तरफ से मास्क ओर सेनेटाइजर वितरित किए गए. यही नही नगर निगम कार्यालय को सेनेटाइज भी किया गया. गौरतलब है कि नगर निगम में सफाई कर्मचारीयो पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी है.
कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रसाशन नित नए प्रयोग कर रहा है.पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को सभालने वाले नगर निगम कर्मचारियों को निगम की तरफ से मास्क ओर सेनेटाइजर बाटे गए. यही नही निगम कार्यलय को सेनेटाइज किया.
'कार्यालय के बाहर हाथ धुलाए जा रहे हैं'
वहीं दूसरी ओर नगर निगम कार्यालय में आने वाले लोगों को गेट पर ही रोक कर उनके हाथ साबुन से धुलवाए जाते हैं. नगर निगम कार्यालय में पब्लिक डीलिंग आम कार्यालयों से कुछ ज्यादा ही होती है इसलिए ऐतिहात के तौर पर निगम ने ये फैसला लिया है.
'सबको साथ मिल कर कोरोना से लड़ना है'
नगर निगम सफाई कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान संजय बिड़लान और निगम के अधिकारी राजबीर सिंह ने कहा कि हम सबको इसके साथ मिलकर लड़ाई लड़नी होगी और उसी के मद्देनजर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को सैनिटाइजर की बड़ी-बड़ी बोतल व मास्क तथा दस्ताने उपलब्ध करा दिए हैं और वह तो लोगों से भी अपील करते हैं कि साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें और अपने हाथों को समय-समय पर धोएं साथ ही लोगों से अपील की है कोई जरूरी काम ना हो तो नगर निगम के कार्यालय में ना आए.
ये भी पढ़िए: गुरुग्राम: कोरोना के चलते सरकारी ऑफिसों में काम बंद करने के नोटिस चस्पा