रोहतक: शहर के रेलवे रोड स्थित जैन स्थानक के निर्माणाधीन भवन में नगर निगम की टीम द्वारा शुक्रवार को अवैध निर्माण (rohtak Jain Sthanak encroachment) तोड़े जाने पर हंगामा हो गया. मौके पर पहुंचे जैन समाज के लोगों ने निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. बाद में एसडीएम राकेश कुमार सैनी भी बीच बचाव के लिए पहुंचे. एक दिन पहले ही डीसी व एसपी ने यहां का दौरा कर अवैध निर्माणों को गिराने की बात कही थी.
दरअसल रेलवे रोड पर एसएस जैन सभा द्वारा जैन स्थानक के चार मंजिला नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका अगला हिस्सा अवैध तौर पर बनाया गया है. नगर निगम की टीम शुक्रवार सुबह के समय जैन स्थानक पहुंच गई और अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया. जैन समाज के लोगों को जैसे ही यह खबर लगी वे रेलवे रोड पर एकत्रित होना शुरू हो गया और निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. जैन समाज के लोगों ने निगम के अधिकारियों की गाड़ी को भी घेर लिया.
विरोध बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. एसडीएम राकेश कुमार सैनी भी वार्ता के लिए आए. जैन स्थानक के साथ लगती जैन धर्मशाला में निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता शुरू हुई. जैन सभा रोहतक के पूर्व प्रधान नवीन जैन ने निगम के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई. भाजपा पार्षद डिंपल जैन ने भी बगैर नोटिस के निर्माण गिराने को गैर कानूनी बताया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने भी निगम की कार्रवाई का डटकर विरोध किया.
उन्होंने कहा कि इस तरह कार्रवाई करना पूरी तरह से गलत है. निगम ने बाकी किसी भी धर्म के अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं की है, लेकिन अगर जैन स्थानक में कोई अवैध निर्माण है तो वे इसे खुद ही हटा लेंगे. उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया कि जैन स्थानक के अंदर रखी हुई गुल्लक तक चुरा ली गई है. एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही. गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से इन दिनों शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. पहले किला रोड बाजार में अवैध निर्माण गिराए गए. एक दिन पहले डीसी व एसपी ने रेलवे रोड का दौरा कर दुकानदारों को अवैध निर्माण को लेकर चेतावनी दी थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP