ETV Bharat / state

रोहतक में शादी समारोह में आए युवकों के 2 गुट भिड़े, जमकर चले लात-घूंसे, 2 युवक घायल - रोहतक में उत्तर विहार कॉलोनी

रोहतक में एक सप्ताह पहले हुए एक शादी समारोह में आए युवकों के 2 गुट (two youths groups fight in rohtak) आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 2 युवक घायल हो गए. पुलिस ने अब इस संबंध में केस दर्ज किया है.

fight between two groups in rohtak
रोहतक में शादी समारोह में आए युवकों के 2 गुट भिड़े
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 12:24 PM IST

रोहतक: शहर में शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शहर के राजीव गांधी खेल परिसर जाने वाली रोड पर स्थित सेंट पॉल गार्डन रोहतक के बाहर हुई. इस मारपीट में दो युवक घायल हो गए. वारदात के छह दिन बाद इस संबंध में अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में केस दर्ज कराया गया है. मारपीट के दौरान दोनों गुटों का एक-एक युवक घायल हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 9 फरवरी की है, जबकि इस संबंध में बुधवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार सेंट पॉल गार्डन रोहतक में 9 फरवरी को एक शादी का समारोह था. रात करीब 11 बजे गार्डन के बाहर अचानक ही युवाओं के दो गुटों में किसी बात लेकर विवाद हो गया. दोनों गुटों के 12 से ज्यादा युवक आपस में उलझ गए और इन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले. यहां तक की डंडों और चाकू से भी हमला किया.

पढ़ें: TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार

इस बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से एक-एक युवक घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ही युवकों की हालत सही नहीं होने के कारण पुलिस उनके बयान दर्ज नहीं कर सकी. अब बुधवार रात को दोनों पक्षों की ओर से इस बारे में पुलिस में शिकायत दी गई है.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक में उत्तर विहार कॉलोनी निवासी राहुल ने सचिन राणा पर दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सोनीपत के राठधाना निवासी और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्र गौतम ने शिकायत दी है. वह सचिन का दोस्त है. गौतम ने राहुल और उसके दोस्तों पर चाकू से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

रोहतक: शहर में शादी समारोह में शामिल होने आए युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना शहर के राजीव गांधी खेल परिसर जाने वाली रोड पर स्थित सेंट पॉल गार्डन रोहतक के बाहर हुई. इस मारपीट में दो युवक घायल हो गए. वारदात के छह दिन बाद इस संबंध में अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में केस दर्ज कराया गया है. मारपीट के दौरान दोनों गुटों का एक-एक युवक घायल हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 9 फरवरी की है, जबकि इस संबंध में बुधवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार सेंट पॉल गार्डन रोहतक में 9 फरवरी को एक शादी का समारोह था. रात करीब 11 बजे गार्डन के बाहर अचानक ही युवाओं के दो गुटों में किसी बात लेकर विवाद हो गया. दोनों गुटों के 12 से ज्यादा युवक आपस में उलझ गए और इन्होंने जमकर हंगामा किया. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले. यहां तक की डंडों और चाकू से भी हमला किया.

पढ़ें: TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार

इस बीच झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से एक-एक युवक घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ही युवकों की हालत सही नहीं होने के कारण पुलिस उनके बयान दर्ज नहीं कर सकी. अब बुधवार रात को दोनों पक्षों की ओर से इस बारे में पुलिस में शिकायत दी गई है.

पढ़ें: Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक में उत्तर विहार कॉलोनी निवासी राहुल ने सचिन राणा पर दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सोनीपत के राठधाना निवासी और बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के एलएलबी के छात्र गौतम ने शिकायत दी है. वह सचिन का दोस्त है. गौतम ने राहुल और उसके दोस्तों पर चाकू से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.