ETV Bharat / state

गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, सुनकर शहीद संदीप की पत्नी और मां की ये बात - रोहतक का जवान शहीद

शहीद संदीप की पत्नी रोते हुए बोली- घर में सबसे छोटी हूं लेकिन पति ने आज सबसे बड़ा कर दिया. मुझे गर्व है अपने पति पर. सातों जनम ऐसा पति चाहती हूं.

रोहतक का जवान संदीप शहीद
author img

By

Published : May 17, 2019, 11:20 AM IST

Updated : May 17, 2019, 1:41 PM IST

रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा के जवान संदीप शहीद हो गए. शहीद के गांव बलम्भा में मातम का माहौल है. शहीद की पत्नी और मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे. जितना उन्हें संदीप के जाने का गम है उतनी ही खुशी और गर्व उनके शहीद होने पर है.

क्लिक कर देंखे वीडियो

शहीद संदीप की पत्नी ने कहा कि वो घर में सबसे छोटी हैं लेकिन पति ने देश के लिए शहादत देकर बहुत बड़ा बना दिया. उनको अपने पति की इस शहादत पर गर्व है वो हर जन्म में संदीप को अपना पति चाहती हैं.

वहीं मां कहती हैं कि उसके 2 बेटे और हैं. सेना देश की सेवा के लिए किसी भी समय उनके दो बेटों को भी ले जाए. उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. संदीप 2012 में सेना में भर्ती हुआ था. महज 2 साल पहले संदीप की शादी नीरू से हुई थी.

रोहतक: पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा के जवान संदीप शहीद हो गए. शहीद के गांव बलम्भा में मातम का माहौल है. शहीद की पत्नी और मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे. जितना उन्हें संदीप के जाने का गम है उतनी ही खुशी और गर्व उनके शहीद होने पर है.

क्लिक कर देंखे वीडियो

शहीद संदीप की पत्नी ने कहा कि वो घर में सबसे छोटी हैं लेकिन पति ने देश के लिए शहादत देकर बहुत बड़ा बना दिया. उनको अपने पति की इस शहादत पर गर्व है वो हर जन्म में संदीप को अपना पति चाहती हैं.

वहीं मां कहती हैं कि उसके 2 बेटे और हैं. सेना देश की सेवा के लिए किसी भी समय उनके दो बेटों को भी ले जाए. उनको अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. संदीप 2012 में सेना में भर्ती हुआ था. महज 2 साल पहले संदीप की शादी नीरू से हुई थी.

Download link 
6 files 
VID-20190517-WA0008.mp4 
VID-20190517-WA0006.mp4 
VID-20190517-WA0003.mp4 
VID-20190517-WA0007.mp4 
VID-20190517-WA0005.mp4 
VID-20190517-WA0004.mp4


रोहतक:-शहीद की पत्नी बोली, घर मे सबसे छोटी, लेकिन पति ने दे दी सबसे बड़ी पदवी

मां बोली, मेरे दो ओर बेटे, सेना जब चाहे देश के लिए तब ले जाए

एंकर- पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर रोहतक़ जिले के बहलबा गवां का सन्दीप देश पर न्योछावर हो गया। संदीप की शहादत पर जहां देश को गर्व हैं, वही भले ही पत्नी व मां की आंखों से आंसू नही रुक रहे हैं, लेकिन उन्हें संदीप की शहादत पर गर्व है। पत्नी बोली उम्र तो छोटी है लेकिन पति ने देश के लिए शहादत देकर बहुत बड़ी पदवी दे दी है और वो हर जन्म में संदीप को अपना पति चाहती हैं। वहीं मां कहती है उसके 2 बेटे ओर हैं, सेना देश के लिए किसी भी समय उसके दो बेटों को ले जाए। उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।  संदीप 2012 में सेना में भर्ती हुआ था। महज 2 साल पहले संदीप की शादी नीरू से हुई थी।

बाईट नीरू, पत्नी

बाईट बाला, मां


Last Updated : May 17, 2019, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.