रोहतक: कोरोना महामारी को लेकर रोहतक स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. रोहतक में स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है. गांव में मौजूद पीएचसी और सीएचसी के डॉक्टर गांव-गांव जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे है.
यहीं नहीं जो लोग जांच कराने नही आ सकते उनके घर पर ही डॉक्टर पहुंच रहे हैं, ताकि कोई व्यक्ति जांच से छूट न सके. राहत की बात ये है कि सीएचसी के अंतर्गत आने वाले 24 गांवों में इक्का-दुक्का मामले छोड़कर ज्यादा केस नहीं बढ़े हैं. जांच के दौरान जो संदिग्ध व्यक्ति सामने आता है उसको रोहतक कोरोना जांच के लिए भेज दिया जाता है.
अभी राहत की बात ये है कि इस जांच के दौरान किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जबकि रोहतक शहर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहें. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि अगर ये महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में फैला तो काबू करना मुश्किल हो जाएगा, जिसको देखते हुए अभी से सावधानी बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 42 हुए एक्टिव केस
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव जाकर लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तेल और आयुर्वेदिक दवाएं बांट रहा है. गौरतलब है कि रोहतक में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी रोहतक में 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रोहतक में एक्टिव केसों की संख्या 227 पहुंच गई है.