रोहतक: सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध से एक दूल्हा बड़ा परेशान है. आंदोलन के दौरान बंद पड़े रास्तों के चलते धूमधाम से दुल्हन लाने का सपना साकार होता दिखाई नहीं दे रहा है. दूल्हे के अनुसार लड़की वालों ने 200 के करीब बाराती बुलाए थे, लेकिन आखिरी मौके पर किसान आंदोलन के चलते कम बाराती ले जाने से रिश्तेदारों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है.
दूल्हे के साथ-साथ परिजनों की भी सांस फूल गई है. आखिर लड़की वालों तक कैसे पहुंचा जाए. बता दें, करीब 6 महीने पहले रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव के रहने वाले पवन कौशिक की शादी फरिदाबाद में एक लड़की से तय हुई.
ये भी पढ़ें- कैथल: किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर लगाकर किया प्रदर्शन
शादी की तारीखों का ऐलान हुआ और सभी रिश्तेदारों और यार दोस्तों को निमंत्रण भी दिया गया, लेकिन उसके बाद किसान आंदोलन शुरू हो गया. जिसके चलते कई रास्ते और हाईवे बंद हो गए.
वहीं भारत बंद के दौरान लड़की वालों तक कैसे पहुंचा जाए इसको लेकर दुल्हा काफी परेशान है. दूल्हे पवन का कहना है कि अगर उन्हें मालूम होता कि 8 दिसंबर को बंद का आह्वान होगा तो वो अपनी शादी को आगे-पीछे कर लेते. पवन का कहना है कि किसान और सरकार के बीच खींचतान ने चिंता बढ़ा दी है कि आखिर दुल्हन तक कैसे पहुंचा जाए.