ETV Bharat / state

नहर टूटने से खेतों में भरा 2-2 फीट पानी, नाराज किसानों ने उपायुक्त से की मुलाकात - समरगोपालपुर गांव किसानों का प्रदर्शन

नहर टूटने से खराब फसलों की शिकायत लेकर किसानों ने उपायुक्त से मुलाकात की. किसानों ने उपायुक्त से जल्द समस्या का समाधान और खराब हुई फसल के लिए उचित मुआवजे की मांग की.

रोहतक में नाराज किसानों से उपायुक्त से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 8:05 AM IST

रोहतकः जिले में लगातार नहर टूटने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल खराब हो रही है. जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है. इसी कड़ी में समरगोपालपुर गांव के किसानों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की. किसानों ने उपायुक्त से जल्द समस्या का समाधान और खराब हुई फसल के लिए उचित मुआवजे की मांग की. किसानों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के धान की खेती में माइनर टूटने से पानी भर गया. जिससे उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

नाराज किसानों ने उपायुक्त से की मुलाकात

खेतों में भरा 2-2 फीट पानी
किसानों का कहना है धान की फसल कटाई शुरू हो चुकी है और कुछ फसल अभी खड़ी है. जिसकी कटाई अभी बाकी थी. इसी बीच में मुख्य नहर में से निकलने वाली निडाना माइनर टूट गई. जिससे साथ लगते खेतों में 2 फुट तक जल भराव हो गया. जल भराव होने से किसानों की कटी हुई फसल डूब गई और धान खराब हो गया.

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
किसानों ने बताया कि खड़े धान काटना मुश्किल है इससे अब कटाई का खर्चा बढ़ जाएगा. अब अगली फसल की बुआई नहीं हो पाएगी जब तक पानी नहीं निकल जाता. फसल खराब होने से नाराज किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन नहर की खुदाई कागजों में ही करवाता है धरातल पर नहीं. अगर सही तरीके से माइनर की खुदाई होती तो ये परेशानी नहीं उठानी पड़ती.

ये भी पढ़ेंः हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना

कर्ज में डूबा किसान
किसान सभा के सदस्य प्रीत सिंह ने बताते हुए कहा की किसान पहले से ही कर्जे में डूबा हुआ है. ऊपर से प्रशासन की लापरवाही के कारण धान की फसल में हुआ नुकशान सहन नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा समरगोपाल पुर के किसान जिनका नुकसान हुआ है वो 50 हजार के ठेके पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं. इसके अलावा धान पर लागत खर्च अलग. ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा उनके नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो किसानों को इसका खामियाजा भी किसानों को ही उठाना पड़ेगा.

रोहतकः जिले में लगातार नहर टूटने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ धान की फसल खराब हो रही है. जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है. इसी कड़ी में समरगोपालपुर गांव के किसानों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की. किसानों ने उपायुक्त से जल्द समस्या का समाधान और खराब हुई फसल के लिए उचित मुआवजे की मांग की. किसानों ने बताया कि दो दिन पहले गांव के धान की खेती में माइनर टूटने से पानी भर गया. जिससे उनकी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

नाराज किसानों ने उपायुक्त से की मुलाकात

खेतों में भरा 2-2 फीट पानी
किसानों का कहना है धान की फसल कटाई शुरू हो चुकी है और कुछ फसल अभी खड़ी है. जिसकी कटाई अभी बाकी थी. इसी बीच में मुख्य नहर में से निकलने वाली निडाना माइनर टूट गई. जिससे साथ लगते खेतों में 2 फुट तक जल भराव हो गया. जल भराव होने से किसानों की कटी हुई फसल डूब गई और धान खराब हो गया.

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
किसानों ने बताया कि खड़े धान काटना मुश्किल है इससे अब कटाई का खर्चा बढ़ जाएगा. अब अगली फसल की बुआई नहीं हो पाएगी जब तक पानी नहीं निकल जाता. फसल खराब होने से नाराज किसानों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन नहर की खुदाई कागजों में ही करवाता है धरातल पर नहीं. अगर सही तरीके से माइनर की खुदाई होती तो ये परेशानी नहीं उठानी पड़ती.

ये भी पढ़ेंः हिसार: पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का बड़ा कदम, प्लास्टिक बोतल देने पर मिलेगा मुफ्त खाना

कर्ज में डूबा किसान
किसान सभा के सदस्य प्रीत सिंह ने बताते हुए कहा की किसान पहले से ही कर्जे में डूबा हुआ है. ऊपर से प्रशासन की लापरवाही के कारण धान की फसल में हुआ नुकशान सहन नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा समरगोपाल पुर के किसान जिनका नुकसान हुआ है वो 50 हजार के ठेके पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं. इसके अलावा धान पर लागत खर्च अलग. ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा उनके नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो किसानों को इसका खामियाजा भी किसानों को ही उठाना पड़ेगा.

Intro:समरगोपालपुर में निडाना माइनर टूटने से दर्जनों एकड़ धान की फसल हुई खराब । किसानों ने की मुआवजे की मांग । अखिल भारतीय किसान सभा ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन।

Body:जिले में लगातार नहर टूटने के कारण सैकड़ों एकड़ धान की फसल खराब हो गई । समरगोपालपुर गांव के किसान आज जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे और मुआवजे की मांग की । दो दिन पहले स्मरगोपालपुर गांव के धान की खेती में माइनर टूटने से पानी भर गया। किसानों का कहना है धान की फसल कटाई हो चुकी हैं और कुछ फसल अभी खड़ी है जिसकी कटाई अभी बाकी थी इस बीच मे ही मुख्य नहर में से निकलने वाली निडाना माइनर टूट गई जिससे साथ लगते खेतों में 2 फुट तक जल भराव हो गया। जल भराव होने से कटी हुई फसल डूब गई व धान खराब हो गए । खड़े धान काटना मुश्किल है इससे अब कटाई का खर्चा बढ़ जाएगा। अब अगली फसल की बुआई नही हो पाएगी जब तक पानी नही निकल जाता । खेतो से पानी की निकासी करवानी पड़ेगी। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा प्रशासन नहर की खुदाई कागजों में ही करवाता है धरातल पर नही अगर सही तरीके से माइनर की खुदाई होती तो यह परेशानी नहीं उठानी पड़ती ।Conclusion:किसान सभा के सदस्य प्रीत सिंह ने बताते हुए कहा की किसान पहले से ही कर्जे में डूबा हुआ है। ऊपर से प्रशासन की लापरवाही के कारण धान की फसल में हुआ नुकशान सहन नही कर पाएगा। उन्होंने कहा समरगोपाल पुर के किसान जिनका नुक्सान हुआ है वो 50 हज़ार के ठेके पर जमीन लेकर खेती कर रहे है ऊपर से धान पर लागत खर्च अलग । ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा नुक्सान की भरपाई नही की गई तो किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा ।
बाइट - प्रीत सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.