ETV Bharat / state

खेतों में लहराती गेहूं की फसल को काटेगा कौन? मजदूर तो कर चुके पलायन - rohtak news

लॉकडाउन की वजह से जहां पूरे देश में हालात काफी खराब हो चुके हैं वहीं खेतों में पक कर तैयार हुई फसल को देखकर किसानों की सांसे अटक रही हैं. लॉकडाउन की वजह से मजदूर लगभग पलायन कर चुके हैं. अब सवाल ये उठता है कि मजदूरों के भरोसे खेतों में खड़ी फसल कैसे कटेगी.

rohtak farmers are facing problems during lockdown
rohtak farmers are facing problems during lockdown
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:09 PM IST

रोहतक: अमूमन जब फसल पक कर तैयार होती है तो किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन इस बार फसल भी तैयार है और किसान भी यहीं मौजूद है, लेकिन कहीं ना कहीं किसानों के माथे पर शिकन जरूर नजर आ रही है.

वो इसलिए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से मजदूर लगभग पलायन कर अपने घरों को लौट चुके हैं और किसानों के सामने समस्या ये आ गई है कि गेहूं की कटाई बिना मजदूरों के कैसे होगी.

खेतों में लहराती गेहूं की फसल को काटेगा कौन?

खेत में गेहूं की फसल मंडियों में जाने के लिए तैयार है, लेकिन किसानों को ये चिंता खाये जा रही है कि अबकी बार फसल कैसे कटेगी. वहीं दूसरी ओर स्थिति को देखते हुए किसानों ने खुद ही फसल को काटने का निर्णय लिया है, लेकिन किसानों के सामने सवाल ये उठता है कि एकदम से पक कर तैयार हुई फसल को किसान इतना जल्दी कैसे काट पाएंगे.

गौरतलब है कि किसानों के सामने पैदा हुई इस समस्या से किसान परेशान जरूर हैं, लेकिन साथ ही सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन का समर्थन भी कर रहे हैं. किसान मुश्किल की इस घड़ी में भी सरकार के साथ खड़े हैं.

रोहतक: अमूमन जब फसल पक कर तैयार होती है तो किसान की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है, लेकिन इस बार फसल भी तैयार है और किसान भी यहीं मौजूद है, लेकिन कहीं ना कहीं किसानों के माथे पर शिकन जरूर नजर आ रही है.

वो इसलिए क्योंकि लॉकडाउन की वजह से मजदूर लगभग पलायन कर अपने घरों को लौट चुके हैं और किसानों के सामने समस्या ये आ गई है कि गेहूं की कटाई बिना मजदूरों के कैसे होगी.

खेतों में लहराती गेहूं की फसल को काटेगा कौन?

खेत में गेहूं की फसल मंडियों में जाने के लिए तैयार है, लेकिन किसानों को ये चिंता खाये जा रही है कि अबकी बार फसल कैसे कटेगी. वहीं दूसरी ओर स्थिति को देखते हुए किसानों ने खुद ही फसल को काटने का निर्णय लिया है, लेकिन किसानों के सामने सवाल ये उठता है कि एकदम से पक कर तैयार हुई फसल को किसान इतना जल्दी कैसे काट पाएंगे.

गौरतलब है कि किसानों के सामने पैदा हुई इस समस्या से किसान परेशान जरूर हैं, लेकिन साथ ही सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन का समर्थन भी कर रहे हैं. किसान मुश्किल की इस घड़ी में भी सरकार के साथ खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.