ETV Bharat / state

हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, अब दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर, केस दर्ज

Rohtak Crime News : रोहतक में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक के साथ चार युवको ने मारपीट की. जैसे पीड़ित के परिजन पहुंचे बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए.

Goons Attack On Youth In Rohtak
रोहतक पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:12 AM IST

रोहतक: रोहतक में हुक्का पीने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर दी. यही नहीं बाद में एक युवक ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


रोहतक के सुनारिया कलां का रहने वाले रवि के घर पर उसी के गांव का रविंद्र उर्फ बिंदर और नवीन हुक्का पीने के लिए आए थे. इसी दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी. बाद में रवि घर जा रहा था. रास्ते में रविंद्र उर्फ बिंदर, नवीन, अंकित उर्फ मास और आशीष उर्फ मूसा मिल गए. ये सभी सुनारिया गांव के ही रहने वाले हैं. इन सभी ने हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद की रंजिश रखते हुए रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने वाले को गैंगस्टर ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रवि ने शोर मचाया तो उसके परिजन आ गए. ऐसे में अंकित उर्फ मास ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया फिर वे चारों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रवि की शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 285, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नामजद आरोपियों का कहीं आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: रोहतक में हुक्का पीने के दौरान हुई मामूली कहासुनी के बाद एक युवक के साथ 4 युवकों ने मारपीट कर दी. यही नहीं बाद में एक युवक ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


रोहतक के सुनारिया कलां का रहने वाले रवि के घर पर उसी के गांव का रविंद्र उर्फ बिंदर और नवीन हुक्का पीने के लिए आए थे. इसी दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी. बाद में रवि घर जा रहा था. रास्ते में रविंद्र उर्फ बिंदर, नवीन, अंकित उर्फ मास और आशीष उर्फ मूसा मिल गए. ये सभी सुनारिया गांव के ही रहने वाले हैं. इन सभी ने हुक्का पीने के दौरान हुए विवाद की रंजिश रखते हुए रवि के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-फेसबुक पर गर्लफ्रेंड से दोस्ती करने वाले को गैंगस्टर ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रवि ने शोर मचाया तो उसके परिजन आ गए. ऐसे में अंकित उर्फ मास ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर दिया फिर वे चारों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रवि की शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 285, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. डीएसपी सज्जन कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नामजद आरोपियों का कहीं आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.