ETV Bharat / state

रोहतक में कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली छात्रा लापता, घर से डेढ़ लाख रुपये व 3 सोने की अंगूठी भी ले गई - rohtak news update

रोहतक में 12वीं कक्षा की छात्रा के लापता (girl student missing in rohtak) होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्रा घर से एक लाख 65 हजार रुपए और सोने की 3 अंगूठी भी साथ ले गई है.

rohtak crime news girl student missing in rohtak City Police Station Rohtak
रोहतक में कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली छात्रा लापता
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 1:35 PM IST

रोहतक: संजय कॉलोनी रोहतक से लापता हुई बारहवीं कक्षा की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. छात्रा गुरुवार को घर से कंप्यूटर क्लास जाने का कहकर निकली थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस पर परिजनों ने सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्रा अपने साथ एक लाख 65 हजार रुपए और सोने की 3 अंगूठी भी लेकर गई है.

जानकारी के अनुसार छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने पर उसके पिता ने देर रात को इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दी है. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है. संजय कॉलोनी में टॉफी फैक्ट्री के नजदीक रहने वाली छात्रा ओपन स्कूल से बारहवीं कक्षा की पढाई कर रही है. वह गुरुवार सुबह 10 बजे घर से कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली थी.

पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, टायर के नीचे आने से पत्नी की मौत

आमतौर पर छात्रा रोजाना दोपहर में वापस लौट आती थी लेकिन गुरुवार को वह शाम तक भी घर नहीं लौटी. इस पर उसके पिता ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन वह स्विच ऑफ था. जब परिजनों ने इस संबंध में कंप्यूटर क्लास के टीचर से पता किया, तो उन्हें पता चला कि छात्रा गुरुवार को वहां आई ही नहीं थी. इस पर परिजनों ने उसकी सहेलियों से उसके बारे में पूछताछ की लेकिन किसी के पास भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पढ़ें: रेवाड़ी में बदमाशों ने निजी कंपनी के प्लांट हेड को लाठी डंडों से पीटा, कार के शीशे भी तोड़े

इस पर जब पिता ने घर में जांच की तो उन्हें पता चला कि घर में रखे करीब एक लाख 65 हजार रुपए और 3 सोने की अंगूठी गायब है. इस पर पिता ने पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत दी. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. रोहतक पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशन में छात्रा के फोटो और जानकारी भेजी है. इसके साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया है.

रोहतक: संजय कॉलोनी रोहतक से लापता हुई बारहवीं कक्षा की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. छात्रा गुरुवार को घर से कंप्यूटर क्लास जाने का कहकर निकली थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस पर परिजनों ने सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्रा अपने साथ एक लाख 65 हजार रुपए और सोने की 3 अंगूठी भी लेकर गई है.

जानकारी के अनुसार छात्रा का कोई सुराग नहीं लगने पर उसके पिता ने देर रात को इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दी है. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है. संजय कॉलोनी में टॉफी फैक्ट्री के नजदीक रहने वाली छात्रा ओपन स्कूल से बारहवीं कक्षा की पढाई कर रही है. वह गुरुवार सुबह 10 बजे घर से कंप्यूटर क्लास जाने के लिए निकली थी.

पढ़ें: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, टायर के नीचे आने से पत्नी की मौत

आमतौर पर छात्रा रोजाना दोपहर में वापस लौट आती थी लेकिन गुरुवार को वह शाम तक भी घर नहीं लौटी. इस पर उसके पिता ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन वह स्विच ऑफ था. जब परिजनों ने इस संबंध में कंप्यूटर क्लास के टीचर से पता किया, तो उन्हें पता चला कि छात्रा गुरुवार को वहां आई ही नहीं थी. इस पर परिजनों ने उसकी सहेलियों से उसके बारे में पूछताछ की लेकिन किसी के पास भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

पढ़ें: रेवाड़ी में बदमाशों ने निजी कंपनी के प्लांट हेड को लाठी डंडों से पीटा, कार के शीशे भी तोड़े

इस पर जब पिता ने घर में जांच की तो उन्हें पता चला कि घर में रखे करीब एक लाख 65 हजार रुपए और 3 सोने की अंगूठी गायब है. इस पर पिता ने पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत दी. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक ने भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है. रोहतक पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशन में छात्रा के फोटो और जानकारी भेजी है. इसके साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.