ETV Bharat / state

रोहतकः युवती पर लगा वीडियोकॉल कर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप, टेलीग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती - रोहतक में ब्लैकमेलिंग

Rohtak Crime News: रोहतक में एक युवती पर एक युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पीड़ित युवक ने युवती पर आरोप लगाया है कि वे उसे वीडियोकॉल और चैटिंग के जरिए ब्लैकमेल कर रही है.

Blackmailing In Rohtak
रोहतक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है.
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 1:21 PM IST

रोहतक: वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें पहले तो अंजान युवकों को वीडियो कॉल और चैटिंग के लिए इनवाइट किया जाता है. बाद में वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है. ताजा मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है. जहां प्रवीन नाम के युवक ने एक युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया (Blackmailing In Rohtak) है. युवक ने इस बात की कंप्लेन पुलिस से की है.

जानकारी के मुताबिक रोहतक के रहने वाले एक युवक की मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट वॉट्सऐप पर दोनों की चैटिंग शुरू हो गई. चैटिंग से शुरू हुआ ये सिलसिला धीरे-धीरे वीडियो कॉल तक पहुंच गया. इस दौरान युवती ने कुछ वीडियो कॉल और चैटिंग को रिकॉर्ड कर लिया. अब वो युवती वीडियो कॉल व चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल कर रही है. बार- बार युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने अब इस मामले की कंप्लेन पुलिस को दी है.

पुलिस को दी गई कंप्लेन में पीड़ित युवक प्रवीन कुमार ने बताया है कि उसकी टेलीग्राम के जरिए स्नेहा जैन नाम की एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद वॉट्सऐप नंबर पर भी दोनों के बीच संपर्क हुआ. धीरे- धीरे दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बाते होनी शुरू हो गई. इस बीच स्नेहा जैन ने कुछ वीडियोकॉल कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. अब इस युवती ने प्रवीन कुमार को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है. वह पंद्रह हजार रूपए दिए जाने की मांग कर रही है. यह रकम न देने पर वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सऐप पर हुई चैटिंग को फेसबुक और यूट्यूब पर डालने की धमकी दे रही है.

ये भी पढ़ें-वीडियो कॉल कर रिकॉर्ड किया महिला का नग्न वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

प्रवीन कुमार का कहना है कि उसे लगातार वॉट्सऐप कॉल कर समाज और रिश्तेदारों के बीच उसकी इमेज को खराब करने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में प्रवीन कुमार ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम की वेबसाइट पर कर दी. यही नहीं प्रवीन ने इस बात की लिखित कंप्लेन रोहतक एसपी को भी भेजी है. इस शिकायत में उसने अब तक हुई तमाम बातचीत और चैटिंग का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया है. एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 384 व आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत केस दर्ज किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसमें पहले तो अंजान युवकों को वीडियो कॉल और चैटिंग के लिए इनवाइट किया जाता है. बाद में वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है. ताजा मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है. जहां प्रवीन नाम के युवक ने एक युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया (Blackmailing In Rohtak) है. युवक ने इस बात की कंप्लेन पुलिस से की है.

जानकारी के मुताबिक रोहतक के रहने वाले एक युवक की मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम के जरिए एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट वॉट्सऐप पर दोनों की चैटिंग शुरू हो गई. चैटिंग से शुरू हुआ ये सिलसिला धीरे-धीरे वीडियो कॉल तक पहुंच गया. इस दौरान युवती ने कुछ वीडियो कॉल और चैटिंग को रिकॉर्ड कर लिया. अब वो युवती वीडियो कॉल व चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर युवक को ब्लैकमेल कर रही है. बार- बार युवती द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने अब इस मामले की कंप्लेन पुलिस को दी है.

पुलिस को दी गई कंप्लेन में पीड़ित युवक प्रवीन कुमार ने बताया है कि उसकी टेलीग्राम के जरिए स्नेहा जैन नाम की एक युवती से दोस्ती हुई. इसके बाद वॉट्सऐप नंबर पर भी दोनों के बीच संपर्क हुआ. धीरे- धीरे दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बाते होनी शुरू हो गई. इस बीच स्नेहा जैन ने कुछ वीडियोकॉल कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. अब इस युवती ने प्रवीन कुमार को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है. वह पंद्रह हजार रूपए दिए जाने की मांग कर रही है. यह रकम न देने पर वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग और वॉट्सऐप पर हुई चैटिंग को फेसबुक और यूट्यूब पर डालने की धमकी दे रही है.

ये भी पढ़ें-वीडियो कॉल कर रिकॉर्ड किया महिला का नग्न वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

प्रवीन कुमार का कहना है कि उसे लगातार वॉट्सऐप कॉल कर समाज और रिश्तेदारों के बीच उसकी इमेज को खराब करने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में प्रवीन कुमार ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम की वेबसाइट पर कर दी. यही नहीं प्रवीन ने इस बात की लिखित कंप्लेन रोहतक एसपी को भी भेजी है. इस शिकायत में उसने अब तक हुई तमाम बातचीत और चैटिंग का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया है. एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 384 व आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत केस दर्ज किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 23, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.