ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: युवक पर जानलेवा हमले में शामिल नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा - बाबरा मोहल्ला रोहतक

Rohtak Crime News: रोहतक में दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है.

Rohtak Crime News
Rohtak Crime News
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:20 PM IST

रोहतक: बाबरा मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों पर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग है. नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के सामने पेशकर सोमवार को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया. जबकि बाकी 3 आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने तेजधार हथियारों से मारा, एक की हालत गंभीर

गौरतलब है कि 30 जून की रात को बाबरा मोहल्ला निवासी मंथन और उसका भाई लवीश मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. जब वो घर के नजदीक गली में पहुंचे तो पहले एक युवक अचानक ही मोटरसाइकिल के सामने आ गया. इस युवक ने उनके ऊपर पिस्तौल सटा दी. दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और मंथन पर चाकू, छुरी व अन्य तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया. मंथन के सिर, छाती व गर्दन पर वार किए गए. इसके बाद वे युवक फरार हो गए.

ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में लवीश की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने इस मामले की संयुक्त जांच पुलिस स्टेशन की टीम और अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम को सौंपी. एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे दरवाजा मोहल्ला निवासी रोनिक, ओल्ड सब्जी मंडी निवासी सज्जन उर्फ संजू, अंबेडकर नगर निवासी साहिल उर्फ विन्नी और एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल

रोहतक: बाबरा मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों पर जानलेवा हमले की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों में एक नाबालिग है. नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के सामने पेशकर सोमवार को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया. जबकि बाकी 3 आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने तेजधार हथियारों से मारा, एक की हालत गंभीर

गौरतलब है कि 30 जून की रात को बाबरा मोहल्ला निवासी मंथन और उसका भाई लवीश मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. जब वो घर के नजदीक गली में पहुंचे तो पहले एक युवक अचानक ही मोटरसाइकिल के सामने आ गया. इस युवक ने उनके ऊपर पिस्तौल सटा दी. दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद कुछ अन्य युवक वहां पहुंचे और मंथन पर चाकू, छुरी व अन्य तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे अधमरा कर दिया. मंथन के सिर, छाती व गर्दन पर वार किए गए. इसके बाद वे युवक फरार हो गए.

ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में लवीश की शिकायत पर 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने इस मामले की संयुक्त जांच पुलिस स्टेशन की टीम और अपराध जांच शाखा प्रथम की टीम को सौंपी. एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे दरवाजा मोहल्ला निवासी रोनिक, ओल्ड सब्जी मंडी निवासी सज्जन उर्फ संजू, अंबेडकर नगर निवासी साहिल उर्फ विन्नी और एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया है. वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.