रोहतक: बीते दो दिनों से हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, रोहतक जिला जो कोरोना संक्रमण से अछूता था, वहां भी अब तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है.
राहत की बात ये रही कि इन कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को क्वारंटीन किया गया है और स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है.
यही नहीं, ककराना गांव के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले गांव की भी स्क्रीनिंग की जा रही है और सांपला में भी सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये कहा गया है कि दिल्ली से आने वाले लोगों को रोकने की जरूरत है और प्रशासन इस मामले में दिल्ली सरकार से बात भी करेगा.
सिविल सर्जन ने कहा है कि दिल्ली में नौकरी करने वाले और इलाज करवाने वाले लोगों की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, इसलिए उन लोगों को रोकना बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ लोग चोरी-छिपे दिल्ली से हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए वो जिला प्रशासन को लिखकर दिल्ली प्रशासन से बात करने की अपील करेंगे, ताकि इन लोगों को दिल्ली में ही रोका जा सके.