रोहतक: सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने रोहतक में हाथरस मामले में मौन प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के जरिए प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. रोहतक विधानसभा में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा और कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
कांग्रेस मामले में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस हाथरस मामले में अलग- अलग तरीके से सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीम पार्टी के बड़े नेता भी हाथरस मामले में हाथरस प्रसाशन की कार्रवाई से नाखुश है.
इस प्रदर्शन में रोहतक से विधायक भारत भूषण समेत कई पूर्व मंत्री शामिल हुए. भारत भूषण बत्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. योगी सरकार में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं. हाथरस की बेटी के न्याय के लिए पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और कांग्रेस मांग करती है कि दोषियों को जल्दी सजा मिले.
हाथरस गैंगरेप: एक नजर
हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम हुए जारी, 43204 छात्रों ने किया क्वालीफाई