रोहतक: सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 लाख रुपये की 256 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार रात को नशीले पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल तीन व्यक्ति एक ट्रक में गांजा पत्ती लोड करके गांव बनियानी में सप्लाई करने के लिए आए हुए थे.
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 टीम का गठन कर छापेमारी की गई, तो पाया कि गांव बनियानी के बस अड्डे पर एक ट्रक व एक गाड़ी खड़ी थी और युवक ट्रक से प्लास्टिक कट्टे उतार रहे थे, जिसमें करीब 256 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई.
आरोपी ये नशे की खेप गांव में ही बेचने की फिराक में थे और इसमें गांव के ही कुछ लोग शामिल थे. जिनकी पहचान कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है और रिमांड पर ले लिया है.