रोहतक: हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. राज्य सरकार के प्रयासों से अब वa जल्द ही अपने-अपने गांव पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर सकेंगे.
शाम 5 बजे रोहतक रेलवे स्टेशन से अररिया (बिहार) के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 04008 रवाना हो गई. गाड़ी में बैठे मजदूरों ने अपने हाथ हिलाकर रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
ये स्पेशल श्रमिक ट्रेन 1405 किलोमीटर का सफर तय करके 24 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. ट्रेन में प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का पर्याप्त इन्तज़ाम किया गया है.
इससे पहले दो दिन पहले भी एक ट्रेन बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुई थी. साथ ही हरियाणा रोडवेज की बसें भी प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए चलाई गई हैं. उपायुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि अररिया (बिहार) के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी में कुल 1204 श्रमिक हैं.
इनमें से 108 श्रमिक रोहतक जिले से और बाकी मजदूर झज्जर जिले से आए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मजदूरों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया है. रेलवे स्टेशन पर आने के बाद इन सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी के हिसाब से लाइन लगाकर रेलवे स्टेशन में प्रवेश करवाया गया.
जिला उपायुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लाने से पहले भी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया गया था.