रोहतकः विश्व में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाले अमित पंघाल का मुक्का अब टोक्यो ओलंपिक में चलेगा. रोहतक से सटे छोटे से गांव मायना के इस बॉक्सर ने ओमान में चल रहे एशिया/ ओसनिया ओलंपिक क्वालिफायर मुकाबले में फिलीपींस के कार्लो पालम को हराकर ओलंपिक का टिकट पक्का किया.
रोहतक के खिलाड़ी को 16 साल बाद मौका
52 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमित पंघाल ने 4 -1 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही रोहतक से 16 साल बाद किसी खिलाड़ी को ओलंपिक का कोटा हासिल हुआ. इससे पहले यह कमाल मुक्केबाजी टीम के कोच जितेंद्र कुमार ने किया था, गौरतलब है कि अबकी बार बॉक्सिंग में भारत के 9 खिलाड़ियों को ओलंपिक मे खेलने का मौका मिला है.
सपना पूरा हो गया - अमित के परिजन
अमित पंघाल के परिवार का कहना है कि उनका सपना पूरा हो गया है और यह उनके लिए गौरव का क्षण है. देश के लिए पदक जीतने के लिए ओलंपिक क्वालिफायर पहली सीढ़ी थी, जिसके लिए सालों की कड़ी मेहनत काम आई. अमित पंघाल के परिवार ने कहा कि अमित अब देश को पदक दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे, साथ ही अमित के परिवार के लोगों ने दूसरे खिलाड़ियों को भी बधाई दी और कहा कि अबकी बार देश मे सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतेंगे.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना संदिग्धों को 2 हफ्ते तक रखा जाएगा अलग- विज