रोहतक: पुलिस की कार्रवाई के बावजूद रोहतक में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हालांकि, रोहतक पुलिस ने हथियार के बल पर आसन गांव में डैकती की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
थाना प्रभारी आईएमटी हवा कौर ने बताया कि दिनांक 20 मार्च 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव आसन में कुछ युवकों ने हथियार के बल पर गाड़ी छीनकर हवाई फायर किया है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, आसन गांव के निवासी संदीप की शिकायत के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 20 मार्च 2023 को रात करीब 8 बजे संदीप ने अपने घर के साइड गली में गाड़ी को खड़ा किया हुआ था. तभी गांव के युवक अंकित, सचिन अपने अन्य साथी सहित संदीप के पास आए और हथियार दिखाकर संदीप को पीटने लगे. तीनों युवक संदीप को जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी छीनकर मौके से फरार हो गये. संदीप ने युवकों का पीछा किया तो आगे गली में खड़े रोहित ने बताया कि युवकों ने उसके घर के पहले सामने हवाई फायरिंग की फिर जान से मारने की धमकी देते हुए रुड़की रोड की तरफ भाग गए.
वहीं, मामले की शिकायत पर जांच में जुटी सीआईए-2 और थाना आईएमटी की टीम ने संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी करते हुए 26 मार्च को आरोपी सचिन पुत्र हरिपाल, सचिन पुत्र बलवान और राजेश उर्फ अंकित पुत्र वेद पाल को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपी आसन गांव के ही रहने वाले हैं. बता दें कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा शस्त्र अधिनियम 379बी/392/397/50634 के तहत थाना आईएमटी में मामला दर्झ किया गया था. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या करने वाला बेहरम पति गिरफ्तार, मुंह पर पॉलिथीन बांध कर बेड में छुपाया शव