रोहतक: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने शुक्रवार को रोहतक बस स्टैंड परिसर में दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन (roadways employees protest in Rohtak) किया. इस प्रदर्शन के जरिए कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने समेत विभिन्न मांगों को जोर-शोर से उठाया गया. साथ ही राज्य सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई. वहीं, तय किया गया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे.
दरअसल रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का गठन किया है. इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश भर के सभी रोडवेज डिपो पर कर्मचारियों ने एकजुटता दर्शाते हुए विरोध जताया. रोहतक में भी रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों को सरकार कई बार मान चुकी है, लेकिन लागू नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि कर्मचारियों में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- सदन में सीएम मनोहर लाल की घोषणा, 'ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की एक मार्च से होगी विशेष गिरदावरी'
रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग (old pension scheme restoration in Haryana) की. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होनी चाहिए. भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी यह वादा किया था. इसके अलावा 5 साल का बकाया बोनस देने, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और रोडवेज के बेड़े में 18 हजार नई बसें शामिल करने की मांग की है. रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि मांगों के संबंध में 13 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP