रोहतक: हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड स्थित शीला टॉकीज के नजदीक खुदकुशी का मामला सामने आया है. दरअसल रिटायर्ड वेटनरी सर्जन ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी की (suicide case in Rohtak) बात कही गई है. शीला टॉकीज के नजदीक रहने वाले डॉ. वीरेंद्र रिटायर्ड वेटनरी सर्जन थे.
वीरेंद्र पिछले कई दिन से डिप्रेशन में था. उसका एक बेटा भी है जो नौकरी के चलते बाहर रहता है. मंगलवार को उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. जैसे ही वीरेंद्र की (retired veterinary surgeon suicide case) आत्महत्या करने की आशंका घर में लोगों को हुई तो उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की गई. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था.
कुछ देर बाद दरवाजे पर लगाए गए लॉक को तोड़कर घरवाले अंदर गए तो वीरेंद्र आत्महत्या कर चुका था. घरवालों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (retired veterinary surgeon suicide case) के लिए पीजीआई भिजवाया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें: रवि हत्याकांड में एक और खुलासा: आरोपी ने हत्या से पहले बना रखी थी ये प्लानिंग
वहीं, मृतक की पत्नी के भी बयान दर्ज किए गए हैं. एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि वो पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था. पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जर्जर हालत में जिला कल्याण विभाग का कार्यालय, प्रशासन को हादसे का इंतजार!