ETV Bharat / state

रोहतक में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, नए साल पर 20 दिन बाद दिखाई दिया सूरज

author img

By

Published : Jan 1, 2020, 9:03 PM IST

इस साल ठंड रोहतक में ठंड ने 119 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. करीब 20 दिन बाद सूरज निकला है. सूरज निकले से लोगों के साथ चिड़िया और अन्य जानवरों ने राहत की सांस ली है.

relief from cold in rohtak
relief from cold in rohtak

रोहतक: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जहां प्रदेश में त्राहि-त्राहि मच गई है, वहीं दूसरी ओर करीब 20 दिन के बाद रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद सूर्य देव ने दर्शन दे हैं. सुबह से ही खिलखिलाती धूप का आनंद केवल लोग ही नहीं ही बल्कि पशु-पक्षी भी ले रहे हैं. खिली धूप के कारण सुबह से ही चिड़िया की चहचाहट सुनने को मिल रहीं है. लोग अलाव को छोड़ धूप का आनद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए हैं.

धूप से लोगों ने ली राहत की सांस

मौसम विभाग के अनुसार ये राहत कुछ पल की ही हो सकती है, प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. मोसम भले ही साफ हो लेकिन ठंडी हवा भी चल रही हैं. कुछ भी हो लेकिन लोगों ने खिली धूप से कुछ राहत जरूर महसूस की है.

रोहतक में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

20 दिन बाद हुए सूरज के दर्शन

नए साल पर लोग एक दूसरे को भिन्न भिन्न प्रकार के तौहफे देते हैं, लेकिन कुदरत ने प्रदेश वासियों को ऐसा तौफा दिया है, जिसकी लोगों को ही नहीं जीव जंतुओं की भी जरूरत थी. प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी और करीब 20 दिनों से पड़ रही धुंध के बाद सूर्य देव के दर्शन होने ने तुरंत लोगों ने अलाव का सहारा छोड़ धूप का आनंद लेने निकल आए.

ये भी पढें:- प्रदेश में सामने आया धान घोटाला, राइस मिल्स में स्टॉक की जांच में 35000 मीट्रिक टन धान की कमी

टूटा 119 साल का रिकॉर्ड

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, प्रदेश में पारा शून्य के आंकड़े को बस छूने ही वाला है. रोहतक की बात करे पिछले 119 सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिया है. बुजुर्गों का कहना है कि अपने जीवन मे उन्होंने इतनी ठंड कभी नही देखी, 64 साल की महिला वर्षीय पार्वती का कहना है कि इतनी ठंड जीवन मे पहली बार देखी है, खिली धूप से राहत मिली है, क्योंकि पिछले 20 दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे थे.

रोहतक: हाड़ कंपा देने वाली ठंड से जहां प्रदेश में त्राहि-त्राहि मच गई है, वहीं दूसरी ओर करीब 20 दिन के बाद रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद सूर्य देव ने दर्शन दे हैं. सुबह से ही खिलखिलाती धूप का आनंद केवल लोग ही नहीं ही बल्कि पशु-पक्षी भी ले रहे हैं. खिली धूप के कारण सुबह से ही चिड़िया की चहचाहट सुनने को मिल रहीं है. लोग अलाव को छोड़ धूप का आनद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए हैं.

धूप से लोगों ने ली राहत की सांस

मौसम विभाग के अनुसार ये राहत कुछ पल की ही हो सकती है, प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. मोसम भले ही साफ हो लेकिन ठंडी हवा भी चल रही हैं. कुछ भी हो लेकिन लोगों ने खिली धूप से कुछ राहत जरूर महसूस की है.

रोहतक में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, देखें वीडियो

20 दिन बाद हुए सूरज के दर्शन

नए साल पर लोग एक दूसरे को भिन्न भिन्न प्रकार के तौहफे देते हैं, लेकिन कुदरत ने प्रदेश वासियों को ऐसा तौफा दिया है, जिसकी लोगों को ही नहीं जीव जंतुओं की भी जरूरत थी. प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी और करीब 20 दिनों से पड़ रही धुंध के बाद सूर्य देव के दर्शन होने ने तुरंत लोगों ने अलाव का सहारा छोड़ धूप का आनंद लेने निकल आए.

ये भी पढें:- प्रदेश में सामने आया धान घोटाला, राइस मिल्स में स्टॉक की जांच में 35000 मीट्रिक टन धान की कमी

टूटा 119 साल का रिकॉर्ड

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, प्रदेश में पारा शून्य के आंकड़े को बस छूने ही वाला है. रोहतक की बात करे पिछले 119 सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिया है. बुजुर्गों का कहना है कि अपने जीवन मे उन्होंने इतनी ठंड कभी नही देखी, 64 साल की महिला वर्षीय पार्वती का कहना है कि इतनी ठंड जीवन मे पहली बार देखी है, खिली धूप से राहत मिली है, क्योंकि पिछले 20 दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे थे.

Intro:रोहतक:- नए साल पर लोगो को कुदरत का तौफा,20 दिन के बाद दिखाई दिए सूर्य देवता।

हाड़ कपकपा देने वाली ठंड से आज मिली कुछ राहत।पशु-पक्षी सहित लोगो ने लिया खिलखिलाती धूप का मज़ा।

ठंड ने तोड़ दिया था 119 साल का रिकॉर्ड,पारा प्रदेश में माइनस तो रोहतक में 1 डिग्री के स्तर तक पहुच गया था।

बुजुर्गों ने कहा आज तक नहीं देखी थी इतनी ठंड,सूरज निकलने से मिली राहत।

मौसम विभाग की चेतावनी,1 जनवरी से हो सकती है प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि।


एंकर रीड़:-हाड़ कपकपा देने वाली ठंड से जहां प्रदेश में त्राहि त्राहि मच गई थी,वही दूसरी ओर करीब 20 दिन के बाद रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद सूर्यदेव ने आखिर दर्शन दे ही दिए।आज सुबह से ही खिलखिलाती धूप का आनंद केवल लोग ही नही ही बल्कि पशु-पक्षी भी ले रहे है।आज खिली धूप के कारण सुबह से ही चिड़िया की चहचाहट सुनने को मिल रहीं है।आज लोग अलाव को छोड़ केवल धूप का आनद ले रहे है,हालांकि मौसम विभाग के अनुसार ये राहत कुछ पल की हो सकती है क्योंकि प्रदेश में ओलावृष्टी व बारिष की चेतावनी है।मोजसम भले ही आज साफ हो लेकिन ठंडी हवा भी चल रही है।चाहे कुछ भी हो लेकिन लोगो ने खिली धूप से कुछ राहत जरूर महसूस की है।

Body:नए साल पर लोग एक दूसरे को भिन्न भिन्न प्रकार के तौहफे देते है,लेकिन आज कुदरत ने प्रदेश वासियों को ऐसा तौफा दिया है जिसकी लोगो को ही नही जीव जंतु को भी जरूरत थी।प्रदेश में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ सर्दी ओर करीब 20 दिनों से पड़ रही धुंध के बेस्ड आज सूर्य देव ने दर्शन दे ही दिए।सर्दी से परेशान लोगो ने आज अलाव छोड़ धूप का आनद लिया।केवल लोगो ने ही नही धूप खिलने से पशु-पक्षियों को भी राहत मिली है।आज सुबह से ही चिड़िया की चहचाहट सुनने को मिल रही है,जबकि पिछले कुछ दिनों से अधिक सर्दी होने के कारण पक्षी भी दिखने बंद हो गए थे।लेक्जन आज धूप खिलने से पशु-पक्षी भी दिखाई दिए और लोगो ने भी राहत महसूस की।
Conclusion:वही दूसरी ओर प्रदेश में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया,प्रदेश में पारा शून्य के आंकड़े को बस छूने ही वाला है। रोहतक की बात करे पिछले 119 सालों के रेकॉर्ड तोड़ दिया।बुजुर्गों का कहना है है अपने जीवन मे उन्होंने इतनी ठंड कभी नही देखी,64 वर्षीय पार्वती ने कहा इतनी ठंड जीवन मे पहली बार देखी है,आज खिली धूप से राहत मिली है,क्योकि पिछले 20 दिनों से सूर्य देवता दर्शन ही नही दे रहे थे।

बाइट:-पार्वती ग्रामीण महिला।
बाइट:-किसान
बाइट:-बुजुर्ग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.