ETV Bharat / state

रोहतक में अभिषेक की हत्या मामला: मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम

रोहतक में कल हुई हत्या का मामला तूल (abhishek murder case in rohtak) पकड़ने लगा है. मृतक के परिजनों ने बुधवार को गौड़ कॉलेज मोड़ पर शव को रख कर जाम लगाया. परिजनों की मांग है की उन्हें मुआवजा और नौकरी दी जाए. हत्या के दोनों आरोपियाें को पुलिस ने दबोच लिया है.

रोहतक में हत्या का मामला गरमाया, परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजा और नौकरी की कर रहे मांग
रोहतक में हत्या का मामला गरमाया, परिजनों ने लगाया जाम, मुआवजा और नौकरी की कर रहे मांग
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 10:53 PM IST

रोहतक: बाबरा मोहल्ला में अभिषेक नामक के युवक की हत्या (abhishek murder case in rohtak) के विरोध में बुधवार को परिजनों ने गौड़ कॉलेज मोड़ के नजदीक सड़क पर शव रखकर जाम लगाया. परिजनों ने मुआवजे व नौकरी की मांग प्रशासन से की है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों व जाम (Road jam in Rohtak) लगा रहे लोगों को समझाया. बड़ी देर बाद पुलिस की बात लोगों ने मानी और जाम खोल दिया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड कि दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. मंगलवार सुबह अभिषेक पड़ोस की दुकान पर गया था. जहां उसका दुकानदार सोनू से झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और दुकानदार और उसके भाई ने अभिषेक पर चाकू से कई वार किए.

अभिषेक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा तो आरोपी ही उसे पीजीआईएमएस लेकर गए. थोड़ी देर के बाद मृतक की मां भी पीजीआई (PGI Rohtak) पहुंच गई. लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

पीजीआई ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन परिजनों ने मुआवजे की और नौकरी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. मृतक की पत्नी और एक बेटा है. घर का गुजारा उसी के सहारे चल रहा था. एसडीएम राकेश सैणी ने कहा की मृतक पर पूरा परिवार आश्रित था इसलिए वो जिला उपायुक्त से परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए पत्र लिखेंगे. इस हादसे के बाद परिवार टूट चुका है और लोग पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं.

रोहतक: बाबरा मोहल्ला में अभिषेक नामक के युवक की हत्या (abhishek murder case in rohtak) के विरोध में बुधवार को परिजनों ने गौड़ कॉलेज मोड़ के नजदीक सड़क पर शव रखकर जाम लगाया. परिजनों ने मुआवजे व नौकरी की मांग प्रशासन से की है. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और परिजनों व जाम (Road jam in Rohtak) लगा रहे लोगों को समझाया. बड़ी देर बाद पुलिस की बात लोगों ने मानी और जाम खोल दिया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हत्याकांड कि दिल दहला देने वाली सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसके आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. मंगलवार सुबह अभिषेक पड़ोस की दुकान पर गया था. जहां उसका दुकानदार सोनू से झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और दुकानदार और उसके भाई ने अभिषेक पर चाकू से कई वार किए.

अभिषेक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा तो आरोपी ही उसे पीजीआईएमएस लेकर गए. थोड़ी देर के बाद मृतक की मां भी पीजीआई (PGI Rohtak) पहुंच गई. लेकिन इस दौरान आरोपी फरार हो गए जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

पीजीआई ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया लेकिन परिजनों ने मुआवजे की और नौकरी की मांग को लेकर जाम लगा दिया. मृतक की पत्नी और एक बेटा है. घर का गुजारा उसी के सहारे चल रहा था. एसडीएम राकेश सैणी ने कहा की मृतक पर पूरा परिवार आश्रित था इसलिए वो जिला उपायुक्त से परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए पत्र लिखेंगे. इस हादसे के बाद परिवार टूट चुका है और लोग पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.