ETV Bharat / state

Haryana Crime News: विदेश में बैठे इस इनामी गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, हिमांशु भाऊ का है खास शूटर - रोहतक गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने हत्या और रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में वांछित बदमाश साहिल के खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है. साहिल इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ (Gangster Himanshu alias Bhau) का साथी है. विदेश में बैठकर वो हरियाणा में फिरौती वसूलता है.

Haryana Crime News
red corner notice against gangster sahil
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:57 PM IST

रोहतक: हत्या, हत्या का प्रयास, जालसाजी, रंगदारी, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के मामलों में फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुके रिटौली गांव के आरोपी साहिल के खिलाफ रोहतक पुलिस ने इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा दिया है. वो रोहतक के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है. उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. साहिल इनामी गैंगस्टर रिटौली गांव के हिमांशु उर्फ भाऊ का साथी है. भाऊ के नाम से भारत में व्हट्सएप कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल

गौरतलब 7 मार्च 2022 को रिटौली गांव निवासी ट्रांसपोर्टर हंसराज उर्फ हंसे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो सुबह के समय अपनी निजी बस को दूबलधन के लिए लेकर निकला था. गांव से बाहर आते ही पीछे से एक बाइक पर आए 3 युवकों ने हंसराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में रिटौली निवासी साहिल और उसके साथियों का नाम आया था. पुलिस का कहना है कि यो हत्या हिमांशु उर्फ भाऊ के कहने पर की गई थी.

शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. जबकि साहिल फरार चल रहा है. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि साहिल ने दिल्ली के एक फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया और विदेश फरार हो गया. ये मामला संज्ञान में आने पर 17 अप्रैल 2023 को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 120 बी और पासपोर्ट एक्ट की धारा 3, 12 के तहत केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, संभाल रहा था कौशल चौधरी गैंग की कमान

एसपी ने बताया कि साहिल पर रोहतक पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. रोहतक कोर्ट ने भी गिरफ्तारी नोटिस जारी किया है. अब पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई व इंटरपोल की सहायता से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया गया है.

रोहतक पुलिस की कई टीमों ने 10 जून 2023 को इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर एक साथ रेड की थी. कई घंटे तक चली इस रेड के दौरान 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पास बुक, 3 बैंक चेक बुक, 9 आधार कार्ड, 5 डायरी व अन्य सामान बरामद हुआ था. रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली में की गई रेड के दौरान 4 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर व एसएचओ और करीब 350 पुलिस जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

हिमांशु उर्फ भाऊ इस समय नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुका है. इससे पहले 13 अप्रैल को भी हिमांशु के संभावित ठिकानों पर रेड कर पुलिस ने 60 मोबाइल फोन, 44 सिम कार्ड, 7 लाख रूपए नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिंदा कारतूस, 13 पेटी देसी शराब, विदेश मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी, नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया था. हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट और फिरौती आदि के रोहतक में 12 व झज्जर जिले में 7 केस दर्ज हैं.

रोहतक पुलिस ने भाऊ को पकड़ने के लिए एक लाख रुपए और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. भाऊ पढाई के समय से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वर्ष 2020 मे गांव के युवक पर फायरिंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. यहां से वो फरार हो गया था. दिल्ली के कुख्यात गैंगस्तर नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग से भी उसके संबंध बताये जाते हैं. 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट भी उसने बनवाया है. उसके बाद से वो फरार है.

ये भी पढ़ें- ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

रोहतक: हत्या, हत्या का प्रयास, जालसाजी, रंगदारी, आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के मामलों में फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुके रिटौली गांव के आरोपी साहिल के खिलाफ रोहतक पुलिस ने इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा दिया है. वो रोहतक के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है. उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. साहिल इनामी गैंगस्टर रिटौली गांव के हिमांशु उर्फ भाऊ का साथी है. भाऊ के नाम से भारत में व्हट्सएप कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के 10 से अधिक ठिकानों पर रेड, जानें पूरी डिटेल

गौरतलब 7 मार्च 2022 को रिटौली गांव निवासी ट्रांसपोर्टर हंसराज उर्फ हंसे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो सुबह के समय अपनी निजी बस को दूबलधन के लिए लेकर निकला था. गांव से बाहर आते ही पीछे से एक बाइक पर आए 3 युवकों ने हंसराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में रिटौली निवासी साहिल और उसके साथियों का नाम आया था. पुलिस का कहना है कि यो हत्या हिमांशु उर्फ भाऊ के कहने पर की गई थी.

शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. इस हत्याकांड में शामिल कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. जबकि साहिल फरार चल रहा है. रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि साहिल ने दिल्ली के एक फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया और विदेश फरार हो गया. ये मामला संज्ञान में आने पर 17 अप्रैल 2023 को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 120 बी और पासपोर्ट एक्ट की धारा 3, 12 के तहत केस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, संभाल रहा था कौशल चौधरी गैंग की कमान

एसपी ने बताया कि साहिल पर रोहतक पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. रोहतक कोर्ट ने भी गिरफ्तारी नोटिस जारी किया है. अब पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई व इंटरपोल की सहायता से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया गया है.

रोहतक पुलिस की कई टीमों ने 10 जून 2023 को इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके 5 साथियों के 36 ठिकानों पर एक साथ रेड की थी. कई घंटे तक चली इस रेड के दौरान 19 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 14 बैंक पास बुक, 3 बैंक चेक बुक, 9 आधार कार्ड, 5 डायरी व अन्य सामान बरामद हुआ था. रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत और दिल्ली में की गई रेड के दौरान 4 डीएसपी, 13 इंस्पेक्टर व एसएचओ और करीब 350 पुलिस जवान मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- रोहतक में शराब पीने से रोकने पर दूल्हे के चचेरे भाई की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

हिमांशु उर्फ भाऊ इस समय नकली पासपोर्ट के जरिए विदेश फरार हो चुका है. इससे पहले 13 अप्रैल को भी हिमांशु के संभावित ठिकानों पर रेड कर पुलिस ने 60 मोबाइल फोन, 44 सिम कार्ड, 7 लाख रूपए नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिंदा कारतूस, 13 पेटी देसी शराब, विदेश मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी, नोटबुक व अन्य सामान बरामद किया था. हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट और फिरौती आदि के रोहतक में 12 व झज्जर जिले में 7 केस दर्ज हैं.

रोहतक पुलिस ने भाऊ को पकड़ने के लिए एक लाख रुपए और झज्जर पुलिस ने 55 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. भाऊ पढाई के समय से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. वर्ष 2020 मे गांव के युवक पर फायरिंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. यहां से वो फरार हो गया था. दिल्ली के कुख्यात गैंगस्तर नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग से भी उसके संबंध बताये जाते हैं. 2022 में उत्तर प्रदेश के पते पर फर्जी पासपोर्ट भी उसने बनवाया है. उसके बाद से वो फरार है.

ये भी पढ़ें- ये ठेका हमे दे दो, वरना ठोंक देंगे, शराब कारोबार पर कब्जे के लिए गुरुग्राम में खून की होली खेल रहे ये गैंगस्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.