रोहतक: साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे बाबा राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. जिसके बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल राम रहीम की तबीयत ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया है, चेस्ट की जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले मई में भी राम रहीम की तबीयत बिगड़ी थी तब उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसके बाद तबीयत में सुधार न होने की वजह से राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में लाया गया था जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन एक दिन बाद ही दोबारा टेस्ट किया गया तो उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही राम रहीम अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (honeypreet) से मिलने की जिद करने लगा था. जिसके बाद हनीप्रीत राम रहीम से मिलने भी पहुंची और हनीप्रीत को राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अस्पताल में कार्ड बनवा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: राम रहीम से जुड़ी बड़ी खबर: बीमारी के बहाने जेल से बाहर ऐश करना चाहता है बाबा?
इसके तीन दिन बाद ही राम रहीम को मेदांता अस्पताल से रोहतक की सुनारिया जेल वापस भेज दिया गया था. लेकिन आज एक बार फिर राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया है.