चंडीगढ़: रोहतक के सुनारिया जेल में पिछले दो साल से बंद कैदी नंबर 8647 उर्फ गुरमीत राम रहीम ने 18 हजार रुपये की कमाई की है. राम रहीम ने ये कमाई जेल परिसर के अंदर सब्जियां उगाकर की है. हालांकि इस कमाई के बदले उसे अपना 15 किलो वजन कम करना पड़ा है. जेल में 'बाबा' के नाम से पॉप्युलर राम रहीम रेप और मर्डर केस में वर्ष 2017 से सजा काट रहा है.
बता दें कि अपने मुख्यालय में 50वें जन्मदिन पर शानदार तरीके से जश्न मनाने के 10 दिन बाद गुरमीत को अरेस्ट करके 25 अगस्त 2017 को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई की एक अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई है. सजा सुनाए जाने के बाद सुनारिया जेल को हाई सिक्यॉरिटी जोन में बदल दिया गया था. जेल की सुरक्षा में पैरा मिलिट्री को भी तैनात किया गया है.
गुरमीत राम रहीम को आम कैदियों से दूर एक अलग जेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे उसकी निगरानी की जाती है. जेल से जुडे़ एक अधिकारी ने कहा कि उनके सामने पहली चुनौती मीडिया को दूर रखना था, जो लगातार राम रहीम के जेल में बिताए समय के बारे में अपडेट लेता रहता था.
जेल अधिकारियों के मुताबिक शुरू में डेरा चीफ को गर्मी झेलने में काफी परेशानी होती थी. अकेलापन भी उसे काटने को दौड़ता था, इसी वजह से वह अक्सर बीमार रहने की शिकायत करता था, लेकिन धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो गईं. जेल के अंदर गुरमीत का वजन 15 किलो कम हो गया है. वह अक्सर जेल के अंदर सब्जियां उगाने में व्यस्त रहता है. उसने अब तक 18 हजार रुपये की कमाई की है.