ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल खट्टर के बचपन के स्कूल पर संग्राम, आप के सवाल पर पलटवार - रोहतक का भाली आनंदपुर गांव

रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बचपन के स्कूल (Bhali Anandpur Village Of Rohtak) पर बवाल बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी नेता सुशील गुप्ता के आरोप के बाद अब सीएम मनोहलाल खट्टर के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने गुप्ता पर हमला बोला है. उन्होंने आप नेता सुशील गुप्ता को चुनौती दी कि वो खुद आकर सच्चाई जानें.

Bhali Anandpur Village Of Rohtak
सीएम ने इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी.
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 1:56 PM IST

रोहतक : मनोहर लाल खट्टर ने छठी से दसवीं क्लास तक की पढ़ाई जिस स्कूल में की थी उसे लेकर राजनीति गरमा गई (Government Senior Secondary School Bhali Anandpur Village) है. आम आदमी पार्टी ने स्कूल के इस जर्जर भवन का मुद्दा उठाया है. आम आदमी पार्टी के सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर ने बुधवार को भाली आनंदपुर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया.

राजकुमार कपूर ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता को खुद स्कूल आकर सच्चाई जानने की चुनौती दी. कपूर ने कहा कि गुप्ता अपने चमचों को स्कूल में न भेजकर खुद आकर सच्चाई जानें. कपूर ने बताया कि स्कूल का नया भवन तैयार हो चुका है. स्मार्ट क्लास के जरिए ही पढाई हो रही है. बता दें कि सीएम ने 9 अप्रैल को स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया था. उस दौरान सीएम ने स्कूल के पुराने भवन के उस क्लास रूम को भी देखा था जहां उन्होंने पढाई की थी.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भाली आनंदपुर के इस सरकारी स्कूल का भवन जर्जर होने का मुद्दा उठाया था. पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने रोहतक में ही प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि मनोहर लाल खट्टर जिस सरकारी स्कूल में पढ़े हैं उस स्कूल के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. प्रदेश में स्कूलों का बुरा हाल है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक भी स्कूल को बेहतर नहीं कर पाए. गुप्ता ने कहा कि खट्टर साहब हाल ही में अपने बचपन के स्कूल पहुंचे जिसकी हालत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि खट्टर कम से कम अपने बचपन के स्कूल को तो सुधार लेते. स्कूल का प्लास्टर निकला हुआ है, दरवाजों की हालत खराब है. जमीन पर रोड़ी बिखरी हुई है. यह स्थिति उनके अपने स्कूल की है.

ये भी पढ़ें- AAP के राज्यसभा सांसद के बिगड़े बोल, हरियाणा के शिक्षकों को बताया प्रॉपर्टी डीलर

रोहतक : मनोहर लाल खट्टर ने छठी से दसवीं क्लास तक की पढ़ाई जिस स्कूल में की थी उसे लेकर राजनीति गरमा गई (Government Senior Secondary School Bhali Anandpur Village) है. आम आदमी पार्टी ने स्कूल के इस जर्जर भवन का मुद्दा उठाया है. आम आदमी पार्टी के सवाल उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर ने बुधवार को भाली आनंदपुर गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया.

राजकुमार कपूर ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता को खुद स्कूल आकर सच्चाई जानने की चुनौती दी. कपूर ने कहा कि गुप्ता अपने चमचों को स्कूल में न भेजकर खुद आकर सच्चाई जानें. कपूर ने बताया कि स्कूल का नया भवन तैयार हो चुका है. स्मार्ट क्लास के जरिए ही पढाई हो रही है. बता दें कि सीएम ने 9 अप्रैल को स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया था. उस दौरान सीएम ने स्कूल के पुराने भवन के उस क्लास रूम को भी देखा था जहां उन्होंने पढाई की थी.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भाली आनंदपुर के इस सरकारी स्कूल का भवन जर्जर होने का मुद्दा उठाया था. पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने रोहतक में ही प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि मनोहर लाल खट्टर जिस सरकारी स्कूल में पढ़े हैं उस स्कूल के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. प्रदेश में स्कूलों का बुरा हाल है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक भी स्कूल को बेहतर नहीं कर पाए. गुप्ता ने कहा कि खट्टर साहब हाल ही में अपने बचपन के स्कूल पहुंचे जिसकी हालत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि खट्टर कम से कम अपने बचपन के स्कूल को तो सुधार लेते. स्कूल का प्लास्टर निकला हुआ है, दरवाजों की हालत खराब है. जमीन पर रोड़ी बिखरी हुई है. यह स्थिति उनके अपने स्कूल की है.

ये भी पढ़ें- AAP के राज्यसभा सांसद के बिगड़े बोल, हरियाणा के शिक्षकों को बताया प्रॉपर्टी डीलर

Last Updated : Apr 14, 2022, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.