ETV Bharat / state

साउथ हरियाणा इकनॉमिक रेल कॉरिडोर के तहत फरुखनगर से लोहारू वाया झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा तक सर्वे को मंजूरी

साउथ हरियाणा इकनॉमिक रेल कॉरिडोर (फरुखनगर से लोहारू वाया - झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा के रास्ते) का सर्वे को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है. साथ ही सर्वे पर खर्च होने वाले बजट को भी जारी कर दिया है. गढ़ी हरसरू से झज्जर तक दोहरी रेलवे लाइन पर करीब 1225 करोड़ की लागत आएगी. सांसद अरविंद शर्मा ने ये जानकारी दी है.

साउथ हरियाणा इकनॉमिक रेल कॉरिडोर
South Haryana Economic Rail Corridor
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:45 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर (फरुखनगर से लोहारू वाया झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा के रास्ते) के सर्वे को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है. साथ ही सर्वे पर खर्च होने वाले बजट को भी जारी कर दिया है. गढ़ी हरसरू से झज्जर तक दोहरी रेलवे लाइन पर करीब 1225 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भारी बारिश से भारी तबाही! पूर्व सीएम ने जलभराव की समस्या पर जताई चिंता, सरकार पर भी साधा निशाना

हरियाणा सरकार की ओर से इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जोकि साउथ हरियाणा इकनॉमिक रेल कॉरिडोर (गढ़ी हरसरू - फरुखनगर - झज्जर - चरखी दादरी-लोहारू) का ही हिस्सा है. मंत्रालय द्वारा सर्वे को मंजूरी दिये जाने पर सांसद अरविंद शर्मा ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर आभार जताया और कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से हरियाणा व दिल्ली सीधे तौर पर गुजरात की चार बंदरगाहों (कांडला, मुंद्रा, नवलखी और जखाऊ) से सीधे तौर पर जोड़ेगा. जोकि प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

सांसद ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने गढ़ी हरसरू से लोहारू तक (वाया - सुल्तानपुर फरुखनगर, झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा होते हुए) दोहरी रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए तीन करोड़ 19 लाख के करीब बजट मंजूर किया गया है. बताया जा रहा है कि सर्वे अत्याधुनिक लेडार तकनीक के कराया जाएगा. इसकी लंबाई तकरीबन 129 किलोमीटर की होगी और इस रेलवे कॉरिडोर की स्पीड लिमिट 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने की हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत, केजरीवाल बोले- बिजली के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसके अलावा ये रेल कॉरिडोर झज्जर को सीधे तौर पर झज्जर से बहादुरगढ़ और सोनीपत, झज्जर से गुरुग्राम और दिल्ली, झज्जर को फरीदाबाद और पलवल को ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ेगा. साथ ही कोसली को भी इस रेल कॉरिडोर से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी का प्रावधान किया जाएगा. रेल कॉरिडोर के तहत 6 स्टेशन (दादरी तोए, झज्जर, एमपी माजरा, छुछकवास, मातनहेल और बिरोहड़-खाचरोली ) झज्जर जिले में प्रस्तावित है.

सांसद ने बताया कि झज्जर के रास्ते दिल्ली से राजस्थान और गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा शॉर्टकट, झज्जर के रास्ते दिल्ली से भिवानी, दिल्ली से सीकर और झुंझुनू, दिल्ली से बीकानेर और जैसलमेर, दिल्ली से जोधपुर और बाड़मेर, दिल्ली से गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर,साथ ही दिल्ली से गांधीधाम, भुज और द्वारका की ओर जाने वाली ट्रेनों को छोटा रास्ता मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

रोहतक: हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने रेल मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान साउथ हरियाणा इकोनॉमिक रेल कॉरिडोर (फरुखनगर से लोहारू वाया झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा के रास्ते) के सर्वे को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दी है. साथ ही सर्वे पर खर्च होने वाले बजट को भी जारी कर दिया है. गढ़ी हरसरू से झज्जर तक दोहरी रेलवे लाइन पर करीब 1225 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भारी बारिश से भारी तबाही! पूर्व सीएम ने जलभराव की समस्या पर जताई चिंता, सरकार पर भी साधा निशाना

हरियाणा सरकार की ओर से इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जोकि साउथ हरियाणा इकनॉमिक रेल कॉरिडोर (गढ़ी हरसरू - फरुखनगर - झज्जर - चरखी दादरी-लोहारू) का ही हिस्सा है. मंत्रालय द्वारा सर्वे को मंजूरी दिये जाने पर सांसद अरविंद शर्मा ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर आभार जताया और कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से हरियाणा व दिल्ली सीधे तौर पर गुजरात की चार बंदरगाहों (कांडला, मुंद्रा, नवलखी और जखाऊ) से सीधे तौर पर जोड़ेगा. जोकि प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

सांसद ने बताया कि रेलवे मंत्रालय ने गढ़ी हरसरू से लोहारू तक (वाया - सुल्तानपुर फरुखनगर, झज्जर, चरखी दादरी और बाढ़डा होते हुए) दोहरी रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए तीन करोड़ 19 लाख के करीब बजट मंजूर किया गया है. बताया जा रहा है कि सर्वे अत्याधुनिक लेडार तकनीक के कराया जाएगा. इसकी लंबाई तकरीबन 129 किलोमीटर की होगी और इस रेलवे कॉरिडोर की स्पीड लिमिट 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने की हरियाणा में बिजली आंदोलन की शुरुआत, केजरीवाल बोले- बिजली के मुद्दे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसके अलावा ये रेल कॉरिडोर झज्जर को सीधे तौर पर झज्जर से बहादुरगढ़ और सोनीपत, झज्जर से गुरुग्राम और दिल्ली, झज्जर को फरीदाबाद और पलवल को ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के माध्यम से जोड़ेगा. साथ ही कोसली को भी इस रेल कॉरिडोर से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी का प्रावधान किया जाएगा. रेल कॉरिडोर के तहत 6 स्टेशन (दादरी तोए, झज्जर, एमपी माजरा, छुछकवास, मातनहेल और बिरोहड़-खाचरोली ) झज्जर जिले में प्रस्तावित है.

सांसद ने बताया कि झज्जर के रास्ते दिल्ली से राजस्थान और गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों को मिलेगा शॉर्टकट, झज्जर के रास्ते दिल्ली से भिवानी, दिल्ली से सीकर और झुंझुनू, दिल्ली से बीकानेर और जैसलमेर, दिल्ली से जोधपुर और बाड़मेर, दिल्ली से गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर,साथ ही दिल्ली से गांधीधाम, भुज और द्वारका की ओर जाने वाली ट्रेनों को छोटा रास्ता मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.