रोहतक: नागरिक संशोधन बिल यानी सीएबी को लेकर पूरे देश में जहां विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं रोहतक में भी बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. इस विरोध प्रदर्शन में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.
कम्युनिस्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन
रोहतक में नागरिक संशोधन बिल को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. यह प्रदर्शन छोटूराम चौक से लेकर गोहाना अड्डा तक विरोध प्रदर्शन किया. कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग कि है कि इस बिल से मोदी सरकार देश में अराजकता फैलाना चाहती है. इसलिए सरकार को इस बिल को वापस लेना चाहिए. कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जयभगवान ने कहा कि इस बिल के कारण लोग जातिय समीकरण में बंट जाएंगे जिसके कारण देश को कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए इसे सरकार को वापस लेना चाहीए.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में CAA के विरोध में प्रदर्शन, गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
मुस्लिम समाज में नहीं है सीएए को लेकर कोई डर
प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हम हिन्दुस्तानी हैं इसलिए हमें बिल से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यहां रहने वाले मुसलमानों को कोई डर नहीं है तो फिर इस बिल की जरूरत क्यों थी. उन्होंने कहा कि सरकार इस बिल को वापस ले.