यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिला जेल में खुदकुशी का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जिला जेल में बंद अंशुल जैन नामक कैदी ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया. मृतक के भाई अजय ने उसके भाई को झूठे केस में फंसाने और एंटी नारकोटिक्स सेल टीम की तरफ से 20 लाख रुपए की डिमांड करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में यूरिया खाद की तस्करी के आरोप में UP का ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, खाद के 130 कट्टे जब्त
एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद था कैदी: जानकारी के अनुसार, यमुनानगर की जिला जेल में बूडिया गांव का 30 वर्षीय अंशुल जैन 6 अप्रैल से एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल में बंद था. मृतक के भाई के मुताबिक फोन पर उसके भाई के साथ उसकी बातचीत होती थी, जिसमें वह मानसिक तौर पर परेशान लगता था. मृतक के भाई ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल टीम की तरफ से उसके भाई को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. मृतक के भाई का आरोप है कि, इस बारे में किसी को बताने पर और पिटाई करने की धमकी दी गई थी. वहीं, इस झूठे केस में फंसने से बचने के लिए 20 लाख की डिमांड भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में झाड़ियों में खून से सना मिला महिला का शव, बॉडी की पहचान करने में जुटी पुलिस
मृतक के भाई का एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज पर गंभीर आरोप: मृतक के भाई ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर एक युवक नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया था, जिसमें बाद में उस युवक ने उसके भाई का झूठा नाम ले लिया. मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई को जबरदस्ती केस में फंसाया गया और उससे जबरदस्ती कबूलनामा भी करवाया गया. उसने बताया कि जेल में बंद अपने भाई से जब वह बात करता था तो वह कहता था कि उसे या तो पुलिस वाले मार देंगे या वह खुद मर जाएगा. उसका कहना है कि टॉर्चर होने की वजह से ही उसके भाई ने आत्महत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाने आए जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक बंदी ने आत्महत्या कर ली है. उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक शाम को वह जेल में ही बनी पीर बाबा की दरगाह पर भी माथा टेकने के लिए गया था. माथा टेकने के बाद बाथरूम में उसने आत्महत्या कर ली. जब अन्य बंदी वहां गए तब उन्होंने इसकी सूचना जेल के कर्मचारियों को दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.