रोहतक: रोहतक की गद्दी खेड़ी में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अन्य आरोपियों का पता लगाएगी. गौरतलब है कि गद्दी खेड़ी के रहने वाले एक युवक पर होली की रात को अंधाधुंध फायरिंग की गई थी जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.
रोहतक पुलिस ने गांव गद्दी खेड़ी में युवक पर जानलेवा हमला करने व अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कल को अदालत में पेश कर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. सीआईए-1 अधिकारी अनेश कुमार ने बताया कि 8 फरवरी की रात के समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव गद्दी खेड़ी में आशीष के घर पर फयरिंग करने की वारदात को अंजाम दिया गया है. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष की शिकायत के आधार पर थाना बहुअकबरपुर में मामला 55/23 अंकित किया गया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आशीष के गांव बसंतपुर निवासी अजय के साथ दोस्ती है. करीब सात से आठ महीने पहले राहुल उर्फ बाबा निवासी खिडवाली व प्रवीण मोखरा के रहने वाले अजय के साथ मारपीट की थी. आशीष का अजय के पास अक्सर ही आना जाना लगा रहता है. इसी बात को लेकर दिनांक सात तारीख को परवीन व राहुल ने आशीष के पास फोन कर अजय के पास आना-जाना छोड़ने को कहा.
बात ना मामने पर जान से मारने की धमकी दी. होली के दिन करीब 20 से 25 लड़के आशीष के घर पर आए और आशीष को आवाज दी. आशीष जैसे ही अपने घर से बाहर निकला तो युवकों ने उसके गेट के पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आशीष ने अपना बचाव किया और घर के अंदर भाग गया. युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं, वारदात में शामिल रहे खिड़वाली गांव के रहने वाले आरोपी प्रवेश व पवन निवासी कुताना बस्ती, रोहतक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सूटकेस में महिला का शव मिलने का मामला, आरोपियों का पता बताने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देगी पानीपत पुलिस