ETV Bharat / state

रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला: पुलिस ने तीन शूटर्स को किया गिरफ्तार, तीनों लॉरेंस गैंग से सदस्य - गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन शूटर्स को किया गिरफ्तार, तीनों लॉरेंस गैंग से सदस्य हैं. आरोपियों ने 2 फरवरी को आईएमटी रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की गई थी.

firing in rohtak truck union office
firing in rohtak truck union office
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:01 AM IST

रोहतक: इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामले में रोहतक पुलिस ने मंगलवार देर शाम को 3 और शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन तीनों शूटर्स को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी. दरअसल इस फायरिंग में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लारेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ चुका है. इस गैंग से संबंध रखने वाले पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद कुख्यात बदमाश मोनू डागर को भी रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर रिमांड पर लिया था. ये फायरिंग ट्रांसपोर्ट के कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर हुई थी.

गौरतलब है कि 2 फरवरी को आईएमटी रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की गई थी. इस वारदात में ऑफिस का मुंशी सुरेश राणा व ट्रक ड्राइवर रामनिवास घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. ट्रक यूनियन के प्रधान बलियाणा निवासी जितेंद्र की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था. जितेंद्र ने बताया कि उसके पास पहले किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी.

जिसमें मोनू डागर ने ट्रांसपोर्ट के काम में हिस्सेदारी न देने पर देख लेने की धमकी दी थी. पुलिस टीम ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद एक आरोपी खरावड़ गांव के अंकित को गिरफ्तार कर लिया था. तब इस मामले में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद कुख्यात बदमाश मोनू डागर का नाम सामने आया था. मोनू डागर का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में डागर ने ही शूटर उपलब्ध कराए थे. वहीं, अपराध जांच शाखा प्रथम ने इस वारदात में शामिल रहे सांघी गांव निवासी सचिन उर्फ तेज और परविंद्र उर्फ काला को हिसार बाईपास रोहतक से गिरफ्तार कर लिया था.

सचिन और काला और शनिवार को रोहतक कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. फायरिंग के इस मामले में मोनू डागर का नाम सामने आने के बाद रोहतक पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया और फिर डागर को पंजाब की फरीदकोट जेल से रोहतक लेकर पहुंची. डागर को भी कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. इसी दौरान पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो के बारे में जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें- रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला: पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा, SIT का किया गठन

जिमसें मोनू डागर ने ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र को कॉल कर ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में हिस्सेदारी मांगी थी. जितेंद्र ने जब मना कर दिया तो उसे धमकी दी गई थी. रोहतक पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी कि फायरिंग के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हथियार मुहैया कराए थे. डीएसपी यशपाल ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने मंगलवार को फायरिंग मामले में शामिल 3 शूटर्स नीरज, जसबीर उर्फ जस्सू और सुमित को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों रोहतक के खरावड़ गांव के रहने वाले हैं. इन तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रोहतक: इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामले में रोहतक पुलिस ने मंगलवार देर शाम को 3 और शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन तीनों शूटर्स को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी. दरअसल इस फायरिंग में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व लारेंस बिश्नोई का नाम भी जुड़ चुका है. इस गैंग से संबंध रखने वाले पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद कुख्यात बदमाश मोनू डागर को भी रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर रिमांड पर लिया था. ये फायरिंग ट्रांसपोर्ट के कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर हुई थी.

गौरतलब है कि 2 फरवरी को आईएमटी रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन के ऑफिस में घुसकर फायरिंग की गई थी. इस वारदात में ऑफिस का मुंशी सुरेश राणा व ट्रक ड्राइवर रामनिवास घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी. ट्रक यूनियन के प्रधान बलियाणा निवासी जितेंद्र की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था. जितेंद्र ने बताया कि उसके पास पहले किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई थी.

जिसमें मोनू डागर ने ट्रांसपोर्ट के काम में हिस्सेदारी न देने पर देख लेने की धमकी दी थी. पुलिस टीम ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद एक आरोपी खरावड़ गांव के अंकित को गिरफ्तार कर लिया था. तब इस मामले में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद कुख्यात बदमाश मोनू डागर का नाम सामने आया था. मोनू डागर का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. खबर है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में डागर ने ही शूटर उपलब्ध कराए थे. वहीं, अपराध जांच शाखा प्रथम ने इस वारदात में शामिल रहे सांघी गांव निवासी सचिन उर्फ तेज और परविंद्र उर्फ काला को हिसार बाईपास रोहतक से गिरफ्तार कर लिया था.

सचिन और काला और शनिवार को रोहतक कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. फायरिंग के इस मामले में मोनू डागर का नाम सामने आने के बाद रोहतक पुलिस ने कोर्ट के जरिए प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया और फिर डागर को पंजाब की फरीदकोट जेल से रोहतक लेकर पहुंची. डागर को भी कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया था. इसी दौरान पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो के बारे में जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें- रोहतक ट्रक यूनियन ऑफिस में फायरिंग मामला: पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा, SIT का किया गठन

जिमसें मोनू डागर ने ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र को कॉल कर ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में हिस्सेदारी मांगी थी. जितेंद्र ने जब मना कर दिया तो उसे धमकी दी गई थी. रोहतक पुलिस की जांच में ये बात सामने आई थी कि फायरिंग के लिए विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हथियार मुहैया कराए थे. डीएसपी यशपाल ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने मंगलवार को फायरिंग मामले में शामिल 3 शूटर्स नीरज, जसबीर उर्फ जस्सू और सुमित को गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों रोहतक के खरावड़ गांव के रहने वाले हैं. इन तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.