ETV Bharat / state

रोहतक: प्रदेश में सभी सब्जी मंडियां बंद नहीं हो रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें - rohtak corona virus rumour

जैसे-जैसे सरकार की हिदायतें बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे नई अफवाहों का बाजार गर्म होता जा रहा है. जैसे ही हरियाणा कृषि बोर्ड की तरफ से अपनी मंडी बंद करने का आदेश जारी हुआ. वैसे ही आम लोगों में सामान खरीदने की होड़ मच गई. लोगों को ये लगा कि सामान्य दुकानें और मंडियां भी बंद होने वाली हैं.

haryana corona virus rumour
haryana corona virus rumour
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:13 PM IST

रोहतक: आज हरियाणा कृषि विभाग द्वारा एक लिखित आदेश पारित कर सभी मंडी सचिवों को सूचित किया है कि वो अपनी मंडियों को तुरंत प्रभाव से बंद करें, क्योंकि बस्तियों के बीच में भीड़ नहीं इकट्ठी होनी चाहिए. ये आदेश सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया और लोग ज्यादा से ज्यादा सब्जी और राशन खरीदने निकल पड़े.

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों पर मिल रहा मैसेज अफवाह से कम नहीं है. हरियाणा कृषि विभाग ने अपनी मंडियों को बंद करने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि सामान्य मंडियां चालू रहेंगी.

अफवाह से दहशत में लोग, अभी से खरीद अगले 10 दिनों के लिए खाने का सामान

वहीं, मंडी और दुकाने बंद होने की अफवाह सुनते ही लोग शहर में स्थित रिलाइंस के स्टोर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए. लोगों ने कहा की उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी सूचना प्राप्त हुई है की मंडी बंद होने के आदेश गवर्नमेंट ने पारित किए हैं, इसलिए हफ्तों का राशन स्टोर कर रहे हैं, ताकि दिक्कत न हो. अफवाहों के शिकार पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या हुई 5

सारी स्थिति को देखते हुए ये माना जा रहा है कि लोग कहीं ना कहीं अफवाहों का शिकार हो रहे हैं. शोशल मीडिया पर फैली अफवाह को देखते हुए तुरंत रोहतक डीसी मीडिया के सामने आए और स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि बाजार में पूरी तरीके से राशन व सब्जी उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोग पैनिक होने की बजाय जागरूक बनें. उन्होंने कहा कि ज्यादा सामान खरीदने की कोई जरूरत नही है. खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करता है उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

रोहतक: आज हरियाणा कृषि विभाग द्वारा एक लिखित आदेश पारित कर सभी मंडी सचिवों को सूचित किया है कि वो अपनी मंडियों को तुरंत प्रभाव से बंद करें, क्योंकि बस्तियों के बीच में भीड़ नहीं इकट्ठी होनी चाहिए. ये आदेश सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया और लोग ज्यादा से ज्यादा सब्जी और राशन खरीदने निकल पड़े.

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों पर मिल रहा मैसेज अफवाह से कम नहीं है. हरियाणा कृषि विभाग ने अपनी मंडियों को बंद करने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि सामान्य मंडियां चालू रहेंगी.

अफवाह से दहशत में लोग, अभी से खरीद अगले 10 दिनों के लिए खाने का सामान

वहीं, मंडी और दुकाने बंद होने की अफवाह सुनते ही लोग शहर में स्थित रिलाइंस के स्टोर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए. लोगों ने कहा की उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी सूचना प्राप्त हुई है की मंडी बंद होने के आदेश गवर्नमेंट ने पारित किए हैं, इसलिए हफ्तों का राशन स्टोर कर रहे हैं, ताकि दिक्कत न हो. अफवाहों के शिकार पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या हुई 5

सारी स्थिति को देखते हुए ये माना जा रहा है कि लोग कहीं ना कहीं अफवाहों का शिकार हो रहे हैं. शोशल मीडिया पर फैली अफवाह को देखते हुए तुरंत रोहतक डीसी मीडिया के सामने आए और स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि बाजार में पूरी तरीके से राशन व सब्जी उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोग पैनिक होने की बजाय जागरूक बनें. उन्होंने कहा कि ज्यादा सामान खरीदने की कोई जरूरत नही है. खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल करता है उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.