रोहतक: जिले के मदीना गांव के रेडियो स्टेशन के नजदीक सोमवार को अज्ञात वाहन ने एक एंबुलेंस में टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस में सवार एक मरीज की मौत हो गई. इस मरीज को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया जा रहा था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
भिवानी के हनुमान गेट निवासी सुमित की तबीयत खराब होने के कारण सोमवार को परिजन उसे एंबुलेंस के जरिए हिसार के जिंदल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए थे. एंबुलेंस में सुमित की पत्नी सोनिया, दादी शांति देवी, जीजा प्रदीप, अन्य रिश्तेदार सरोज व अनिकेत भी थे. जिंदल अस्पताल में पैसे की कमी के कारण सुमित को उसी एंबुलेंस से सभी रिश्तेदार पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रवाना हुए.
जब यह एंबुलेंस मदीना गांव के रेडियो स्टेशन के नजदीक पहुंची तो अचानक ही रोहतक की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाकी रिश्तेदारों को मामूली चोटें आई. सुमित को आनन फानन में दूसरे वाहन में इलाज के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम पहले मौके पर और फिर पीजीआईएमएस पहुंची. मृतक सुमित के जीजा जींद के बीबीपुर गांव निवासी प्रदीप ने बयान दर्ज कराए हैं. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक की लापरवाही की वजह से ही हादसा हुआ है. पुलिस ने प्रदीप के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337, 304 ए, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा गया युवक, रेप के मामले में चल रहा था फरार